महिला यात्रियों की सुरक्षा को चलाया गया मेरी सहेली अभियान

59

 

छपराः पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय के निर्देश पर उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में महिला जवानों ने मेरी सहेली अभियान सोमवार को चलाया। इस दौरान ट्रेन में अकेली सफर कर रही महिला यात्रियों को सुरक्षा तथा सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 182 के बारे में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ टाइगर श्रॉफ का डांस वीडियो

उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल मधु तथा कांस्टेबल चंद्रावती कुमारी के द्वारा करीब एक दर्जन ट्रेनों में मेरी सहेली अभियान के तहत ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों को जागरूक किया गया और उन्हें बताया गया कि रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 182 पर कॉल कर वह सुरक्षा तथा सहायता प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन में किसी भी तरह की छेड़खानी, ज्यादती, छिनतई, नशाखुरानी की घटनाएं होने पर सूचना देने के 20 से 25 मिनट के अंदर उन्हें सुरक्षा तथा सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।

हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद ट्रेन में मार्ग रक्षा दल के उपलब्ध होने पर तत्काल मार्ग रक्षी दल के जवान उनके पास पहुंचेंगे। ट्रेन में मार्ग रक्षी दल के नहीं रहने की स्थिति में अगले स्टेशन पर आरपीएफ के जवान उनकी सहायता के लिए पहले से मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 182 के माध्यम से प्रतिदिन यात्रियों की दर्जनों समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। सफर के दौरान यात्री अपने को कमजोर या असहाय नहीं समझे। उनके लिए हेल्पलाइन नंबर पर एक कॉल करना ही काफी है। इस दौरान मुख्य रूप से बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली सुपरफास्ट, अमरपाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, बलिया सियालदह, मौर्य एक्सप्रेस, छपरा टाटा, बाघ एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में मेरी सहेली अभियान चलाया गया।