चंडीगढ़ः इंटरपोल ने गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है और पंजाब में होने वाली ज्यादातर आपराधिक घटनाओं में उसका हाथ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य गोल्डी बराड़ तब सुर्खियों में आया जब उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली। दिलचस्प बात यह है कि गोल्डी बराड़ के खिलाफ जो नोटिस जारी हुआ है मूसेवाला हत्याकांड में नहीं बल्कि पहले से फरीदकोट में दर्ज दो केसों में हुआ है।
ये भी पढ़ें..भारत-बांग्लादेश के बीच दो साल से बंद बस सेवा फिर हुई शुरू, इन रूटों से होगा संचालन
पुलिस ने अभी तक मूसेवाला हत्याकांड में चार्जशीट फाइल नहीं की है। रेड कॉर्नर नोटिस के बाद अब गोल्डी बराड़ को भारत लाने की कवायद तेज की जाएगी। इस बीच इंटरपोल ने गैंगस्टर से आतंकी बने हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। रिंदा पर आठ नवंबर को पंजाब के नवांशहर में सीआईए की इमारत पर आतंकवादी हमले को अंजाम देने का संदेह है। वह प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन बीकेएल से जुड़ा है।
पंजाब व हरियाणा पुलिस द्वारा हाल ही में करनाल से पकड़े गए चार आतंकियों से बरामद हुए विस्फोटक के बाद भी यह जानकारी सामने आई थी कि पकड़े गए आंतकियों तक रिंदा ने ही हथियार पहुंचाए हैं। रिंदा का पंजाब व हरियाणा में हथियार सप्लाई करने की कई घटनाओं में नाम आ चुका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)