Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमअजब-गजबः हत्या आरोपित लहूलुहान होकर पहुंचा थाने, मृतक के खिलाफ दर्ज कराई...

अजब-गजबः हत्या आरोपित लहूलुहान होकर पहुंचा थाने, मृतक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

अशोकनगरः मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना अंतर्गत एक हत्या आरोपित लहूलुहान व्यक्ति बुधवार शाम थाने में मृतक के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचा, जिसको उपचार के लिए पुलिस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया, तत्पश्चात पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को उक्त आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार वाकिया कुछ इस तरह से है कि मुंगावली थाना अंतर्गत जरखर गांव निवासी इंद्रपाल लहूलुहान अवस्था में बुधवार की शाम थाने पहुंचा और बताया कि गांव के खुमान आदिवासी और उसके साथियों के द्वारा उसे मारापीटा गया है जिसमें वो हुआ है, इस पर खुमान आदिवासी तथा उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। जहां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घायल अवस्था में आए इंद्रपाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिसके बाद बुधवार-गुरुवार की रात में ही पुलिस को पता चला कि उक्त गांव में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि जिस व्यक्ति के खिलाफ इंद्रपाल ने मारपीट का मामला दर्ज कराया था शव उसी व्यक्ति खुमान आदिवासी का है। वहीं पुलिस को गांव वालों ने बताया कि मृतक खुमान आदिवासी और घायल इंद्रपाल का विवाद हुआ था। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घायल आरोपित इंद्रपाल द्वारा ही कुल्हाड़ी से खुमान की हत्या की गई है, जिसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-निषाद पार्टी की ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ रैली में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

वहीं एसपी रघुवंश भदौरिया का कहना है कि आरोपित इंद्रपाल घायल अवस्था में अस्पताल में है, जिसके द्वारा कुल्हाड़ी से हत्या कि गई है, उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें