दिल्ली

मुंडका अग्निकांड: ऑस्ट्रेलिया से आए मोटिवेशनल स्पीकर पिता-पुत्र ने पल भर में गंवाई जान

Mundka-Fire-1

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग 27 जिंदगियां खत्म हो गईं। इसमें NRI पिता-पुत्र भी शामिल हैं। शनिवार को अस्पताल में परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मुंडका अग्निकांड ने प्रख्यात यू-ट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर कैलाश जयानी (motivational speaker) और उनके बेटे की जान भी ले ली। बताया जाता है कि इस अग्निकांड के दौरान वे दूसरी मंजिल स्थित एक कंपनी के ऑफिस में कर्मचारियों के लिए आयोजित मोटिवेशनल प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें..Chintan Shivir: ‘हिंदुत्व’ की काट के लिए कांग्रेस का आरक्षण पर बड़ा दांव, जानें क्या है प्‍लान

सूत्रों की मानें तो दूसरी मंजिल पर स्थित कंपनी के ऑफिस में शुक्रवार को कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। जिसका मकसद था, अपने प्रोडक्ट्स के कारोबार को ज्यादा से ज्यादा मार्केट में कैसे फैलाया जाए। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए कर्मचारियों के सहयोग पर चर्चा करनी थी। जिसके लिए मोटिवेशनल स्पीकर कैलाश जयानी व अमित जयानी को आमंत्रित किया गया था।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बताया जाता है कि दोनों पिता-पुत्र की जोड़ी लोगों को मोटिवेट करते और इसके यू-ट्यूब वीडियो भी बनाते थे। एनआरआई अमित ऑस्ट्रेलिया में रहते थे। वे काफी मशहूर थे। लेकिन हादसे में वे दोनों अपनी जान गंवा बैठे। हादसे के बाद जब बदहवास परिजन शनिवार को संजय गांधी अस्पताल के बाहर पहुंचे तो उन्होंने शवों की शिनाख्त कर ली। इसके बाद मौके पर ही चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

कैलाश जयानी के यूट्यूब पर काफी फॉलोअर्स है

बता दें कि कैलाश जयानी ने यूट्यूब पर इनफिनिट कैलाश जयानी नाम से अपना चैनल बनाया हुआ था। जहां वे अक्सर अपने मोटिवेशनल वीडियो अपलोड करते थे। उनके चैनल पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। लोग उनके वीडियो को पसंद करते थे। साथ ही अपनी सफलता के लिए और विभिन्न परेशानियों से बाहर निकलने के लिए सलाह भी मांगते थे। गत दिनों 2 मई को उन्होंने सफलता कैसे पाए- इस विषय पर वीडियो डाला था। दोनों पिता-पुत्र ऑस्ट्रेलिया में मोटिवेशनल स्पीच दिया करते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)