Featured दिल्ली

मुंडका अग्निकांड : नहीं रूक रहा शवों के मिलने का सिलसिला, लाशों को पहचानना मुश्किल

Mundka-fire

नई दिल्लीः मुंडका के एक इमारत में लगी आग (Mundka fire) में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। एनडीआरएफ टीम को तलाशी अभियान में दूसरी मंजिल से जले हुए और शव बरामद हुए है। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने शनिवार को बताया, "मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।" शुक्रवार दोपहर को इमारत में लगी भीषण आग में अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 12 लोग घायल हो गए। बरामद किए गए शवों की शिनाख्त किए जाना बाकी है। इसमें फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। बताया जा रहा है कि अधिकांश शव इस हद तक जले हुए है कि यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि वह शव किसी पुरुष का है या महिला का। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीआरएफ टीम अभी भी सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें..मुंडका अग्निकांड : नहीं रूक रहा शवों के मिलने का सिलसिला, लाशों को पहचानना मुश्किल

नहीं हो पा रही शवों की शिनाख्त

गौरतलब है कि मुंडका में हुए अग्निकांड (Mundka fire) ने पूरी दिल्ली को दहला कर रख दिया है। इमारत में लगी आग की घटना को 15 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं कुछ शव ऐसे है, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इन सब में फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर शव इस हद तक जल गए है कि उनकी शिनाख्त करने में परिजनों को काफी मुश्किल हो रही हैं।

घटनास्थल पर मिले शवों को संजय गांधी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में पूरी रात अफरा-तफरी का माहौल रहा। लापता व्यक्तियों और शिनाख्त करने आए परिजनों का आना-जाना लगा रहा। अस्पताल में आए एक परिजन ने कहा, "मैं पिछले 12 घंटे से यहां बैठा हूं और मुझे नहीं पता कि मेरी पत्नी कहां है। हमें अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।" वहीं एक और परिजन ने बताया कि जब से उन्हें इस घटना के बारे में पता चला है, वह अपने रिश्तेदार को ढूंढने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एनडीआरएफ टीम का अभी भी तलाशी अभियान जारी हैं। इस हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने मृतक परिजनों को 2 - 2 लाख मुआवजा देने का ऐलान भी कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)