Home महाराष्ट्र Weather Update: अगले तीन दिनों तक महाराष्ट्र में बारिश से खुशनुमा रहेगा...

Weather Update: अगले तीन दिनों तक महाराष्ट्र में बारिश से खुशनुमा रहेगा मौसम

मुंबई : मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश का सुहाना मौसम रहने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि राज्य के कुछ जिलों के लिए बारिश (rain) का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई प्रादेशिक मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान लगाया है। कहीं हल्की व मध्यम तो कहीं भारी बारिश (rain) का अनुमान है।

ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र में रारः शिंदे ने स्थगित किए पिछली सरकार के 941…

बुधवार तक मुंबई (Mumbai), ठाणे और पालघर में रिमझिम फुहारों के साथ खुशनुमा मौसम रहेगा। इसी तरह राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की हरियाली रहेगी। कुछ जिलों में बारिश (rain) के निचले स्तर का ”येलो अलर्ट” दिया गया है। मुंबई प्रादेशिक मौसम के अनुसार घाट एरिया में बारिश की संभावना अधिक है। इसे छोड़ दे तो पूरे राज्य में रिमझिम फुहारों का दौर चलता रहेगा, धूप-.छांव के बीच बारिश (rain) अपना असर दिखाती रहेगी।

महाराष्ट्र में 720 किलोमीटर के समुद्री तटीय क्षेत्र में धार्मिक और प्राकृतिक छटा का आनंद लेने के लिए यह बेहतर मौसम है। मुंबई, ठाणे, पालघर, जलगांव, नासिक, अहमदनगर, सांगली, सोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड़ और उस्मानाबाद में बारिश का खुशनुमा मौसम रहेगा। इसी तरह परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, रत्नागिरी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version