Home महाराष्ट्र Mumbai Food Poisoning News : एक साथ फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई...

Mumbai Food Poisoning News : एक साथ फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई 64 छात्राएं, अस्पताल में भर्ती

food-poisning

Mumbai Food Poisoning News : मुंबई से सटे पालघर जिले में फूड प्वाइजनिंग की एक बड़ी घटना सामने आई है। बता दें पालघर जिले के दहानु तहसील में स्थित एक आवासीय स्कूल की 64 छत्राएं खाना खाने के बाद बीमार पड़ गई। बताया जा रहा है कि, छात्राएं फूड व्वाइजनिंग का शिकार हो गईं। इस घटना के बाद से परोसे गए खाने और पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।

28 छात्राएं पड़ी बीमार  

खाना खाने के बाद लगभग 28 छात्राओं को रात के करीब 2.30 बजे मतली और उल्टी होने लगी। जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए कासा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब उनका इलाज चल रहा था, तब 16 अन्य छात्राओं ने भी इसी तरह के लक्षण बताए और उन्हें ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैसे-जैसे अधिक छात्राएं अस्वस्थ महसूस करने लगीं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

ये  भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन : शादी के पांच दिन बाद नकदी व लाखों के गहने लेकर फरार हुई दुल्हन, जांच में जुटी पुलिस

जांच के लिए भेजा गया सैंपल  

बता दें, रानकोल अस्पताल में छात्रों को परोसे गए चावल और दाल के खाने के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही पानी के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं इस मामले को लेकर जिला अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version