मुंबईः केंद्रिय जां ब्यूरो (CBI) के मुंबई दफ्तर के 68 कर्मचारी रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी का इलाज जारी है। इसके अलावा महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों में कोविड से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। इससे राज्य में कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 125 हो गई है। राज्य में रविवार को 409 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें..हिमाचल में बेकाबू हुआ Corona: 26 जनवरी तक शिक्षण संस्थान बंद, जल्द लगेगा वीकेंड कर्फ्यू
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई दफ्तर में एक कर्मचारी की तबीयत खराब होने के बाद शनिवार को CBI के 235 कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई थी। इनमें 68 सीबीआई कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार इन कर्मचारियों का इलाज जारी है। वहीं सीबीआई कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है।
महाराष्ट्र में अब तक 125 पुलिसकर्मियों की मौत
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई में कोरोना संक्रमित 57 वर्षीय पुलिस उपनिरीक्षक की शुक्रवार को व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक महेंद्र भाटी की शनिवार को मौत हो गयी। राज्य में अब तक 125 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस वालों को घर से काम करने का आदेश जारी किया है। साथ ही कोरोना प्रभावित पुलिसकर्मियों को संख्या अगर इसी तरह बढ़ती रही तो पुलिसकर्मियों के लिए अलग से कोरोना उपचार केंद्र शुरू करने का निर्देश दिया है।
पिछले 24 घंटे में 36 हजार से ज्यादा मामले
देश में कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। वहीं इस समय सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां हर दिन केस में दोगुनी तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जो काफी डराने वाले हैं।वहीं महाराष्ट्र का मुंबई शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। अकेले मुबंई में पिछले 24 घंटे के दौरान 20,181 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 79 हजार से ज्यादा हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)