लखनऊः समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव पंचतत्व में विलीन हो गयीं। उनका अंतिम संस्कार लखनऊ के पिपराघाट पर किया गया। उनके बेटे प्रतीक यादव ने मुखाग्नि दी।
पिपराघाट पहुंचकर मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, प्रो. राम गोपाल यादव, धर्मेन्द्र यादव व सपा के वरिष्ठ नेताओं ने साधना को अंतिम विदाई दी। साधना का शनिवार को गुरूग्राम स्थित मेदांता हास्पिटल में निधन हो गया था। इसके बाद उनके शव को लखनऊ लाया गया था।
ये भी पढ़ें..Ranchi: कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई बकरीद की नमाज,…
भाजपा नेता अर्पणा यादव साधना गुप्ता की पुत्रवधू हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न दलों के नेता भी रविवार को मुलायम सिंह के आवास पर साधना के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। पिपराघाट पर सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा समेत तमाम नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…