Home फीचर्ड गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की रजिस्ट्रेशन तिथि...

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की रजिस्ट्रेशन तिथि 31 मई तक बढ़ाई

cm-ashok-gahlot

जयपुरः राज्य की गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण और नवीनीकरण की आखिरी तारीख को 31 मई तक बढ़ा दिया है। सरकार ने इसके पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की थी। परन्तु कोविड महामारी के दौरान हो रही असुविधा के कारण इसमें पंजीकरण की तिथि को 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी सीएम अशोक गहलोत ने एक ट्वीट के जरिए दी है।

ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर में भारत के इस कदम पर तिलमिलाया पाकिस्तान, बताया मुस्लिमों को कमजोर करने की साजिश

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन के रूझान से लगातार बढ़ रही पंजीकरण संख्या को देखते हुए योजना में पुन और नवीन पंजीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। चिरंजीवी योजना में जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेगा।

गहलोत ने लिखा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का हर परिवार चिरंजीवी योजना से जुडे़ जिससे कभी बीमार होने या दुर्घटना होने पर परिवार को बडे़ आर्थिक खर्च की चिंता ना रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीयन की तारीख 30 अप्रैल तक थी, लेकिन बढ़ती लोकप्रियता के कारण इस योजना में पंजीकरण की आखिरी तारीख को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 7 मई करने का फैसला किया गया। इसके बाद गहलोत सरकार ने इसकी तारीख को 7 से बढ़ाकर 30 मई कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version