Featured दिल्ली बिजनेस

मुकेश अंबानी ने इस प्राचीन मंदिर में किया रुद्राभिषेक, 1.51 करोड़ रुपये का दिया दान

mukesh-ambani
mukesh-ambani-somnath-temple मुंबईः देशभर में शनिवार को धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के मंदिरों में पहुंचे और दर्शन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर कई राजनेता, बॉलीवुड़ सितारे और उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियां भी महादेव की आराधना के लिए मंदिरों में पहुंचे। वहीं भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी परिवार के साथ गुजरात के प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने महादेव का रुद्राभिषेक किया। दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में पहुंचे। जहां उनका सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पीके लाहिड़ी और सचिव योगेंद्र देसाई ने स्वागत किया। वहीं मुकेश और आकाश अंबानी ने सोमनाथ मंदिर में महादेव की पूजा-अर्चना और 'रुद्राभिषेक' किया। मंदिर के पुजारी ने उन्हें एक स्टोल और चंदन का लेप भेंट किया। इस दौरान मुकेश अंबानी ने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को जो दान दिया वो चर्चा में बना हुआ है। ये भी पढ़ें..Mahakal Sehra: बाबा महाकाल के सिर पर सजा 3 क्विंटल फूलों का सेहरा, आज दोपहर में होगी भस्मार्ती mukesh-ambani मिली जानकारी के अनुसार सोमनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद अंबानी परिवार की ओर से सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को 1.51 करोड़ रुपये का दान भी दिया गया है। जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। वैसे तो अंबानी परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता हैं। मुकेश अंबानी और उनका परिवार स्टाइलिश होने के साथ-साथ काफी धार्मिक भी है। अंबानी परिवार को कई बार महत्वपूर्ण मौकों पर अलग-अलग जगहों पर पूजा-अर्चना और दान देते हुए देखा गया है। वहीं महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुकेश अंबानी ने पूजा कर सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को 1.51 करोड़ रुपये का भारी भरकम दान दिया। बता दें कि प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर भारत के 12 ज्योतिलिंर्गों में से एक है और अरब सागर तट पर वेरावल के प्राचीन बंदरगाह के पास गुजरात के गिर जिले में स्थित है। सोमनाथ मंदिर के प्रति हिंदुओं की धार्मिक आस्था है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रतिदिन यहां भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)