मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी स्टारर ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है। इसमें रानी मुखर्जी की दमदार अदाकारी देखने को मिल रही है। यह फिल्म 2011 में नॉर्वे में हुए एक चर्चित मामले पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर मूल रूप से नॉर्वे में रहने वाले एक बंगाली परिवार का था।
परिवार में मिस्टर और मिसेज चटर्जी और उनके दो बच्चे हैं। हालांकि इस जोड़े के बच्चों को नार्वे की सरकार इस आधार पर ले जाती है कि वे बच्चों की परवरिश ठीक से नहीं कर रहे हैं। फिर फिल्म में इस पति-पत्नी के अपने बच्चों को वापस पाने के संघर्ष को दिखाया गया है। श्रीमती चटर्जी हार नहीं मानेंगी। वह अपने और अपने बच्चों के अधिकारों के लिए नॉर्वे और भारत की अदालतों में जाती हैं।
ये भी पढ़ें..Shehnaaz Gill Video: अजान सुनते ही शहनाज गिल ने बीच में…
फिल्म में रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई है। आशिमा छिब्बर ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ फिल्म का निर्देशन किया है। पहले यह फिल्म 3 मार्च 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदलकर 17 मार्च 2023 कर दी गई। इससे पहले रानी 2021 में आई फिल्म बंटी और बबली में नजर आई थीं। कोरोना के दो साल बाद रानी इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)