निकाय चुनावः पूर्व CM कमलनाथ का आज ग्वालियर दौरा, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

कमल नाथ

भोपालः मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का घमासान शुरू हो चुका है। कांग्रेस भी इस रण में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गज निकाय चुनाव के प्रचार में जुटे हुए है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज (बुधवार को) ग्वालियर पहुंचेंगे। वे यहां पर कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार के समर्थन के लिए प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद फूलबाग मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें..हिंदू युवक की हत्या के बाद सुलग उठा उदयपुर, शहर में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

तय कार्यक्रम के अनुसार कमलनाथ बुधवार को शाम 4:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। शाम 4:30 बजे संगम वाटिका में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे। शाम 5:30 बजे कमलनाथ मानस भवन में ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे फूलबाग स्थित मैदान पर सायं 6 बजे एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ निकाय चुनाव में कांग्रेस के एक मात्र स्टार प्रचारक हैं। नाथ पूरे प्रदेश में दौरा कर चुनावी सभाएं कर रहे हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को इन सभाओं में नहीं बुलाया जाना भी चर्चा में है। उन्हें रूठों को मनाने के काम में लगाया गया है। मानस भवन में आयोजित वाली बैठक में नगर निकाय चुनाव में टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के स्वर फूट सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)