भोपालः मध्य प्रदेश में 17 वर्ष बाद बोर्ड पैटर्न (MP Board) पर हुई कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा के परिणाम सोमवार को जारी कर दिए गए। कक्षा पांचवीं में साल 2023 में 82.27% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 84.34%, निजी स्कूलों का परिणाम 79.07% और मदरसा का परिणाम 62.62% रहा। वहीं, इस साल कक्षा 8वीं में 76.09% विद्यार्थियों ने सफलता पाई। इनमें सरकारी स्कूलों का परिणाम 76.38%, जबकि निजी स्कूलों का 75.78% तथा मदरसों का परीक्षा परिणाम 44.66% रहा है।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (Minister of State for School Education Inder Singh Parmar) ने सोमवार दोपहर 12.30 बजे भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षाफल जारी (Class 5 th and 8th Board Pattern Annual Exam Results Released) किया। कक्षा पांचवीं में नरसिंहपुर जिला (Narsinghpur) सबसे अव्वल रहा। 98.4 रहा, दूसरे स्थान पर डिंडोरी (Dindori) और तीसरे पर अनूपपुर (Anuppur) रहा। विद्यार्थी अपने परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/ पर देख सकते हैं।
ग्रामीण इलाकों के बच्चे रहे आगे –
बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं में ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने शहरों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। 5वीं में ग्रामीण इलाकों के 86.58% स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि शहरों में यह आंकड़ा 72.73% रहा। वहीं, 8वीं में ग्रामीण इलाकों से 78.96% और शहरी क्षेत्रों से 68.83% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।
छात्राओं ने मारी बाजी –
हर बार की तरह इस बार भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। पांचवीं में 84.3 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, जबकि छात्रों की सफलता का प्रतिशत 80.3 रहा। इसी तरह 8वीं में 78.9% छात्राएं सफल रहीं, जबकि 73.5% छात्र 8वीं में पास हुए।
ये भी पढ़ें..भोपाल: दशहरा मैदान में जाट समाज का महाकुंभ, कई राज्यों से पहुंचे समाज के…
मदरसों के 24 लाख छात्र हुए शामिल –
राज्य शिक्षा केंद्र के निदेशक धनराजू एस (State Education Centre Director Dhanraju S) ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTI) में संशोधन के बाद पिछले साल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी स्कूलों में कक्षा 5वीं और 8वीं में बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा (Board Pattern Annual Exam) का आयोजन किया गया था। तत्पश्चात् इस शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राज्य के सभी सरकारी, अशासकीय विद्यालयों एवं मदरसों के कक्षा 5वीं एवं 8वीं में की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं (Board Pattern Annual Exam) आयोजित की गईं, जिनमें लगभग 87 हजार सरकारी स्कूलों, 24 हजार अशासकीय स्कूलों तथा एक हजार से ज्यादा मदरसों के करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)