Mp Weather Update : मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। आज यानी रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि, प्रदेश के 21 हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। हालांकि, राजधानी भोपाल और इंदौर में सुबह से ही घूप खिली है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम बारिश कराएगा। जबलपुर समेत दूसरे जिलों में भी आज गरज-चमक की स्थिति और हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार देर रात भी जबलपुर में पानी गिरा। इससे पहले शनिवार को उज्जैन, नौगांव, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खरगोन, सीधी और मलाजखंड में बारिश हुई। उज्जैन में सबसे ज्यादा पौन इंच पानी गिर गया। नौगांव में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक यादव ने बताया कि 1-2 सितंबर को तेज बारिश का दौर बना रहेगा। 3 सितंबर को सिस्टम आगे बढ़ेगा। इससे बारिश की एक्टिविटी कम होगी।
इन 10 जिलों में तेज बारिश की संभावना
- सिवनी
- सीधी
- डिंडौरी
- श्योपुर
- भोपाल
- छिंदवाड़ा
- रायसेन
- नर्मदापुरम
- सागर
- रीवा
ये भी पढ़ें: JDU नेता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह
Mp Weather Update
बता दें, प्रदेश में अब तक 34.2 इंच बारिश हो चुकी है। यह मानसून सीजन के कोटे के 91 प्रतिशत से अधिक है। 3.1 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा। प्रदेश के 10 जिलों में 40 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 47.12 इंच बारिश हुई है।