Home फीचर्ड गर्म हवाओं से झुलस रहा MP, पारा 44 के पार, IMD ने...

गर्म हवाओं से झुलस रहा MP, पारा 44 के पार, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत?

mp-weather-update-mercury-crossed-44

Bhopal : मध्य प्रदेश में एक बार फिर भीषण गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और निमाड़ में 21 मई तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां के 15 जिलों में हीट वेव यानी गर्म हवाओं का अलर्ट जारी किया है। वहीं, आज यानी शनिवार को पूर्वी हिस्से में जबलपुर, नरसिंहपुर समेत 16 जिलों में आंधी और बारिश हो सकती है। इससे पहले शुक्रवार को ग्वालियर और गुना में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। सीजन में पहली बार पारा 44 डिग्री के पार पहुंचा।

ट्रफ लाइन पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बन रहा है। वहां से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। मध्य प्रदेश में ट्रफ लाइन पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर होगा। इसके कारण कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ेगी तो कहीं बारिश और तूफान आ सकता है। खासकर दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश और तूफान की आशंका है। जबकि उत्तरी और पश्चिमी हिस्से भीषण गर्मी से प्रभावित रहेंगे। शुक्रवार को भी यहां भीषण गर्मी रही। इसके चलते अगले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-भीषण गर्मी से एमपी का हाल बेहाल, कई शहरों का पारा 42 डिग्री के पार

ग्वालियर, गुना में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ग्वालियर और गुना जिले में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुक्रवार को ग्वालियर में पारा रिकॉर्ड 44.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह तापमान पिछले साल पूरे सीजन से ज्यादा रहा। पिछले साल 22-23 मई को पारा 44.8 डिग्री था। वहीं, गुना में भी तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रतलाम, शिवपुरी और नौगांव में तापमान 43 डिग्री या उससे अधिक रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में पारा 40.2 डिग्री, इंदौर में 39.9 डिग्री, जबलपुर में 35.4 डिग्री और उज्जैन में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार को धार-इंदौर में हल्की बारिश हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
Exit mobile version