MP Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद मध्य प्रदेश में ठंड का एक और दौर शुरू हो गया है। उत्तरी हवाओं के कारण मंगलवार को ग्वालियर, गुना, नौगांव समेत 6 शहरों में दिन का तापमान 23 डिग्री से नीचे आ गया। वहीं, राज्य के अधिकांश जिलों में बुधवार सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं। सुबह कोहरा भी छाया रहा।
4 दिनों तक तापमान में होगी गिरावट
प्रदेश के भोपाल, उमरिया, सतना, जबलपुर, रायसेन और दमोह में मंगलवार को पारा 5 से गिरकर 8.4 डिग्री पर आ गया। वहीं, भोपाल समेत कई शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 4 दिनों तक दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। इससे आपको ठंड महसूस होगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि हवाओं का रुख उत्तरी हो गया है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही ग्वालियर और चंबल समेत कई शहरों में कोहरा छाया रहेगा। वहीं, अगले 4 दिनों तक मौसम साफ रहेगा। इससे ठंड का हल्का असर रहेगा।
यह भी पढ़ें-Budget session of MPआज से शुरू होने जा रहा मप्र विधानसभा का बजट सत्र, धारा 144 लागू
11-12 फरवरी के बीच सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ!
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक राज्य में कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना जताई है। 11-12 फरवरी के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो सकता है। इसके चलते प्रदेश में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। मंगलवार को प्रदेश में सतना सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया. एक ही दिन में 5.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। ग्वालियर में तापमान 22.2 डिग्री और जबलपुर में 23.8 डिग्री रहा. जबलपुर में पारा 6.6 डिग्री गिर गया। नौगांव में 22 डिग्री, उमरिया में 22.1 डिग्री, गुना में 22.4 डिग्री और खजुराहो में 22.8 डिग्री तापमान रहा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)