Home अन्य क्राइम थाने में पत्रकारों को निर्वस्त्र करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी व सब...

थाने में पत्रकारों को निर्वस्त्र करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी व सब इंस्पेक्टर पर गिरी गाज

सीधीः मध्य प्रदेश के सीधी (sidhi viral photo) जिले में थाने के भीतर एक पत्रकार सहित कई लोगों को अर्धनग्न किए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में एक थाना प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं पुलिस कार्रवाई की चौतरफा निंदा हो रही है। दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक केदार नाथ शुक्ला के बेटे को लेकर एक फर्जी आईडी बनाई गई और उस पर कई पोस्ट डाली गई। इस मामले में पुलिस ने रंगकर्मी नीरज कुंदेर को पकड़ा था। नीरज के समर्थन में यूट्यूब चैनल के पत्रकार (journalists) कनिष्क तिवारी सहित कई लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें..घुटने और कोहनी के कालेपन से हैं परेशान तो इन घरेलू उपायों से पायें निदान

पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को गिरफ्तार किया और उन्हें थाने में अर्धनग्न अवस्था में रखा। जब इन्हें थाने में अर्धनग्न रखा गया, उस दौरान तस्वीरें भी उतारी गई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया। थाने के भीतर अर्धनग्न किए जाने की तस्वीरें वायरल होने के बाद चौतरफा विरोध शुरू हुआ और पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार की रात कोतवाली थाने के प्रभारी मनोज सोनी और एक सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

ये है था पूरा मामला

वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए यूट्यूब चैनल के पत्रकार (journalists) सहित अन्य लोगों को अर्धनग्न (sidhi viral photo) किए जाने का चौतरफा विरोध हो रहा है। इसके अलवा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पत्रकार ने थाना प्रभारी मनोज सोनी पर धमकाने का आरोप लगाया है। सोनी ने उन्हें धमकाया कि अगर विधायक के खिलाफ खबर चलाओगे, तो ऐसा ही सलूक किया जाएगा। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि यह मामला सीधी विधायक पं.केदारनाथ शुक्ला के विधायक पुत्र गुरुदत्त शरण से जुड़ा हुआ है। गुरुदत्त के खिलाफ किसी अनजान आईडी से पोस्ट लिखी गई थी।

इस आईडी से पिछले कई दिनों से पोस्ट और कमेंट का सिलसिला चल रहा था। इसके बाद इसकी शिकायत थाने में की गई और पुलिस ने रंगकर्मी व इंद्रवती नाट्य समिति संचालक नीरज कुंदेर को गिरफ्तार किया। आरोप है कि नीरज ही अनुराग मिश्रा नाम की आईडी बनाई और पोस्ट-कमेंट किए। उसके जेल जाने के बाद ये लोग इसी मामले प्रदर्शन कर रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version