Home छत्तीसगढ़ भाजपा सांसद ने कांग्रेस सरकार को बताया निरंकुश, लगाये आरोप

भाजपा सांसद ने कांग्रेस सरकार को बताया निरंकुश, लगाये आरोप

रायपुर: कोरबा भाजपा जिला कार्यालय में सांसद सरोज पांडेय (MP Saroj Pandey) ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस सरकार को निरंकुश बताते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश के एक मंत्री कोरबा कलेक्टर के ऊपर डीएमएफ में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं और मुख्यमंत्री चुप रहते हैं, इस मामले में कोई बयान तक नहीं देते। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी नदारद रहते हैं। स्वास्थ्य मंत्री के प्रोटोकॉल में न होना और फोन में जवाब न देना, यह प्रदेश की कांग्रेस सरकार की अंतरकलह को प्रदर्शित करता है।

ये भी पढ़ें..चैतुरगढ़ के जंगल में शेर की आहट, मवेशी को बनाया निवाला

सांसद सरोज पांडेय (MP Saroj Pandey) ने कहा कि इन सब जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री कभी परंपरा, संस्कृति, तो कभी भी भौरा खेलने लग जाते हैं। मूल मुद्दों से जनता को भरमाने के लिए यह सब किया जा रहा है। सांसद ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के साथ धोखा किया है। अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी की बात आज मुख्यमंत्री अपने जुबान पर नहीं लेकर आते हैं।

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के वायदों को पूरा नहीं कर पाई। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कुशाभाऊ ठाकरे जनशताब्दी वर्ष कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत शक्ति केंद्रों से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा के नेता और कार्यकर्ता आम जनता से सीधा सम्पर्क कर रहे हैं। इसी कार्यक्रम के सिलसिले में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कोरबा पहुंची थीं। 16 मई को जेल भरो आंदोलन पूरे प्रदेश में करने की बात कही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version