Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP Road Accident : पेड़ से टकराई बेकाबू कार, भाजपा नेता के...

MP Road Accident : पेड़ से टकराई बेकाबू कार, भाजपा नेता के दामाद और भांजे की मौत, बेटी-बेटा घायल

MP Road Accident : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में नागदा जंक्शन से मक्सी जा रही एक तेज रफ्तार एसयूवी कार रविवार की रात कायथा मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि, कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार मक्सी के भाजपा नेता और पूर्व जिला महामंत्री के दामाद और भांजे की मौत हो गई, जबकि बेटा-बेटी घायल हो गए।

पुलिस ने शवों का कराया पोस्टमार्टम    

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।

बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार 

बता दें, रविवार देर रात करीब डेढ बजे मक्सी से करीब 15 किमी पहले कायथा मोड़ पर कार बेकाबू होकर सड़क से उतरी और पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि, कार का इंजन 300 मीटर दूर गिरा। हादसे के कारण कार आगे से पूरी तरह चपटी हो गई।

कार सवार 2 लोगों की मौके पर मौत 

एयर बैग खुलने से कार चला रहे मयंक पांडेय की जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दामाद नीतीश भारद्वाज की सीट का एयर बैग नहीं खुलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही भाजपा नेता के 16 साल के भांजे अटल की भी जान चली गई। बेटी वंशिका गंभीर रूप से घायल है।

ये भी पढ़ें : Bihar News : घने कोहरे में आपस में टकराई 4 गाड़ियां, बाल-बाल बचे लोग

MP Road Accident :  कार को काटकर शव निकाला गया बाहर     

कार को कटर से काटकर दो घंटे की मशक्कत के बाद नीतीश के शव को निकाला जा सका। मृतक नीतीश एक राष्ट्रीय टीवी चैनल में बतौर एंकर काम करते थे, जबकि घायल वंशिका भी टीवी एंकर है। घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम छा गया है। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कार की तेज रफ्तार को इस हादसे की वजह माना जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें