Mp Rain Update : मध्‍यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

21
mp-rain-update

Mp Rain Update : मध्‍यप्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है, वहीं आज यानी रविवार को प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भारी बारिश की वजह से सड़को पर 4 इंच से ज्यादा पानी भर गया। बता दें, रात में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर गया और कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया। वहीं भदभदा डैम के 2 और कलियासोत डैम के 13 में 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी   

मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर एरिया रीवा संभाग के आस पास अति निम्न दाब में बदल गया है। मानसून ट्रफ खजुराहो और लो प्रेशर एरिया से होते हुए गुजर रही है, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। इसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। वहीं साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि, अगले 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा, 26 अगस्त को यह आगे बढ़ेगा। इसके बाद यह कमजोर हो जाएगा। जिससे बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी। लेकिन बंगाल की खाड़ी में 30 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके असर से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News : श्री कृष्ण के रूप में नजर आएंगे 5 हजार बालक, मनाया जाएगा अनूठा उत्सव

Mp Rain Update : डैम और तालाबों में भरा पानी 

लगातार तेज बारिश होने की वजह से नर्मदा, शिप्रा समेत अन्य नदियां उफान पर आ गई हैं। वहीं, डैम और तालाबों में भी पानी आ गया। भोपाल के केरवा, कलियासोत और भदभदा डैम के गेट फिर से खुल गए। भोपाल के पास कोलार डैम में भी पानी बढ़ गया। शनिवार को रायसेन के हलाली डैम के 3 गेट खोले गए। नर्मदापुरम के तवा डैम के 3 गेट, उमरिया के जोहिला डैम के 4 गेट भी खोल दिए गए। बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर डैम में भी पानी की आमद जारी रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)