एमपी-पीएससी ने घोषित किया राज्य सेवा और वन सेवा-2020 का परीक्षा परिणाम

इंदौर: मध्य प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग ( एमपी-पीएससी) ने राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का परिणाम शनिवार देर शाम घोषित कर दिया है। राज्य सेवा में 260 पदों के लिए कुल 7711 अभ्यर्थियों को चयनित करते हुए मुख्य परीक्षा के अगले दौर के लिए अर्ह घोषित किया गया है। इसी प्रकार राज्य वन सेवा में 111 पदों के कुल 3129 उम्मीदवारों को अगले दौर के लिए चयनित किया गया है।

एमपी-पीएससी द्वारा शनिवार देर शाम वेबसाइट के माध्यम से उक्त परिणाम घोषित किया। इसकी प्रति ट्वीट के माध्यम से भी जारी की गई है। इस बार एमपी-पीएससी ने कुल पदों के मुकाबले 20 गुना ज्यादा उम्मीदवारों को अगले दौर के लिए चयनित किया है। इससे पहले 15 गुना ज्यादा अभ्यर्थी चुने जाते थे।

यह भी पढ़ें-AAP के बागियों और अमरिंदर के करीबियों पर कांग्रेस ने जताया भरोसा, विरोध के बावजूद इन्हें दिया टिकट

इसी के साथ ओबीसी आरक्षण को लेकर जारी विवाद के मद्देनजर आयोग ने सामान्य प्रशासन की सिफारिश मानते हुए ओबीसी वर्ग का चयन तो 27 प्रतिशत के अनुपात में किया ही अनारक्षित वर्ग के भी 40 प्रतिशत उम्मीदवारों को चयन किया गया। ऐसा इसलिए किया गया कि कोर्ट का निर्णय किसी के भी पक्ष में हो परिणाम और परीक्षा प्रक्रिया निरस्त न करना पड़े।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)