spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP: स्कूल को बम से उड़ाने धमकी से लोगों में दहशत, रोकी...

MP: स्कूल को बम से उड़ाने धमकी से लोगों में दहशत, रोकी गई ट्रेन

MP: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रांझी स्थित सेंट गेब्रियल स्कूल में मंगलवार को बम की धमकी मिली। इसके बाद आनन-फानन में स्कूल में मौजूद बच्चों और स्टाफ को घर भेज दिया गया। इधर, कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को सागर के बीना स्टेशन पर रोक दिया गया।

MP: स्कूल के ऑफिशियल अकाउंट पर आई धमकी

करीब डेढ़ घंटे से ट्रेन की तलाशी ली गई। इस काम में आरपीएफ, जीआरपी और बीना पुलिस के जवान लगे हुए हैं। बम निरोधक दस्ते भोपाल को भी इसकी सूचना दे दी गई है। सेंट गेब्रियल स्कूल में मंगलवार सुबह करीब 10:40 बजे जब प्रिंसिपल अपने केबिन में बैठे थे, तभी उनके ऑफिशियल अकाउंट पर प्रभाकर नाम के शख्स का मेल आया। इसमें लिखा था कि स्कूल में बम रखा गया है, जो कुछ देर बाद फट सकता है।

आज स्कूल में छठी से आठवीं कक्षा के अंतिम पेपर थे, इसलिए स्कूल में करीब 1000 बच्चे मौजूद थे। पुलिस को स्कूल से किसी तरह का बम नहीं मिला है। पुलिस इसे अफवाह मान रही है। रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला। सभी बच्चे सुरक्षित हैं और स्कूल में कोई घटना नहीं हुई है। इधर, सेंट गैब्रियल स्कूल में बम की अफवाह के बाद पास के सेंट जोसेफ स्कूल को भी बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जबरदस्त भीड़, अब तक 55 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके संगम में डुबकी

कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना

वहीं, बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद उसे बीना स्टेशन पर रोक दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से ट्रेन के सभी कोचों की तलाशी में जुटी हैं। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। कामायनी एक्सप्रेस फिलहाल परिवर्तित मार्ग से चल रही है और तय समय से करीब पांच घंटे की देरी से बीना स्टेशन पहुंची। स्टेशन प्रबंधन ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें