Home मध्य प्रदेश MP MSME समिट-2023 में सोमवार को विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय...

MP MSME समिट-2023 में सोमवार को विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री मंडाविया शामिल होंगे

 

Coronavirus

  • भोपाल : मध्यप्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने में सक्षम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहित करने तथा राज्य सरकार की एमएसएमई सहित अन्य उद्योग हितैषी नीतियों पर फोकस करने के लिये सोमवार को भोपाल के आमेर ग्रीन कॉम्प्लेक्स में एमपी एमएसएमई समिट-2023 का आयोजन किया जायेगा. . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 जून को अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में 19 जून को होने वाले समिट-2023 की तैयारियों की समीक्षा ”आर्थिक विकास के शुभ संयोग-मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग” विषय पर की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मप्र एमएसएमई समिट-2023 प्रदेश में उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देने और नवाचार की भावना विकसित करने में मददगार साबित होगा। इसमें भाग लेने वाले उद्यमियों और विषय विशेषज्ञों से राज्य के युवाओं को उद्यमिता के लिए मार्गदर्शन मिलेगा और वे विभिन्न क्षेत्रों में नई संभावनाओं से भी परिचित हो सकेंगे। शिखर सम्मेलन में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, नए युग के वित्त, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और एमएसएमई के लिए डिजिटल परिवर्तन पर विशेष सत्र होंगे। बैठक में राज्य के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मौजूद थेे।

यह भी पढ़ें-Hamirpur: घर पर चल रहा था द्वारचार, दुल्हन हुई प्रेमी संग फरार

उद्यमियों और उद्योगपतियों को एमएसएमई अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

बैठक में बताया गया कि भोपाल के आमेर ग्रीन्स, नर्मदापुरम रोड पर सुबह साढ़े नौ बजे से होने वाले समिट में करीब 1000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इसमें उद्यमी और उद्योगपति, उद्योग संघ के पदाधिकारी, स्टार्ट-अप से जुड़े लोग और छात्र शामिल होंगे। वॉलमार्ट और एनएसई इंडिया के साथ भी समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। साथ ही वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के एमएसएमई पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिला मुख्यालयों पर होगा।

सत्र आधुनिकीकरण, वित्तीय समाधान, डिजिटल परिवर्तन और अंतरराष्ट्रीयकरण पर आयोजित किए जाएंगे

शिखर सम्मेलन में छह विषयगत सत्र होंगे, जिनमें प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से एमएसएमई का आधुनिकीकरण, एमएसएमई के लिए वित्तीय समाधान के नए आयाम, क्लस्टर विकास, एमएसएमई का पारिस्थितिकी तंत्र सक्षम बनाना, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाना, उद्यमिता के माध्यम से महिला अधिकारिता और एमएसएमई के लिए डिजिटल परिवर्तन आवश्यक विषयों पर चर्चा की जाएगी।

शिखर सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन भारत के प्रतिनिधि रेने वान बर्केल, फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधा शिवकुमार, कोप्पल टॉय क्लस्टर के सीईओ किशोर राव, राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमोडोर अमित रस्तोगी, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक ( भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (सेवानिवृत्त) सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश गुप्ता, केंद्र सरकार के पूर्व सचिव डॉ. राजन कटोच और दलित चैंबर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मिलिंद कामले। कार्यक्रम का ज्ञान भागीदार अर्न्स्ट हैै।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version