Home फीचर्ड MP IAS-IPS Transfer: झाबुआ, नीमच, छिंदवाड़ा और बैतूल के SP बदले, आरके...

MP IAS-IPS Transfer: झाबुआ, नीमच, छिंदवाड़ा और बैतूल के SP बदले, आरके हिंगणकर बने मुख्यमंत्री के OSD

MP IPS-IAS Transfer, भोपालः राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 अधिकारियों का तबादला कर उनकी नई पदस्थापना की है। इस संबंध में सोमवार देर रात आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. मोहन यादव को बदल दिया गया है। अंशुमान सिंह की जगह इंदौर ग्रामीण आईजी आरके हिंगणकर को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है, जबकि अंशुमान सिंह को आईजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

10 IPS अधिकारियों का तबादला

वहीं, गृह विभाग ने सोमवार देर रात आदेश जारी कर 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें झाबुआ और निवाड़ी के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, जबकि छिंदवाड़ा और बैतूल में पुलिस अधीक्षक के रिक्त पदों पर पोस्टिंग की गई है। पांच दिन पहले अपर आयुक्त परिवहन के पद से हटाए गए अरविंद सक्सेना को पुलिस मुख्यालय में आईजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब उन्हें ग्वालियर जोन का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

उनके स्थान पर आईजी लॉ एंड ऑर्डर और 2006 बैच के आईपीएस आरके हिंगणकर की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी अंशुमान सिंह को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है। जारी आदेश के मुताबिक आईजी रेलवे एमएस सिकरवार को आईजी रीवा जोन, इंदौर ग्रामीण रेंज के आईजी आके हिंगणकर को ओएसडी मुख्यमंत्री और ओएसडी मुख्यमंत्री अंशुमान सिंह को आईजी कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh में 232 करोड़ रुपये से बनेगी साइंस सिटी, सीएम ने की घोषणा

आईजी पुलिस मुख्यालय अरविंद कुमार सक्सेना को आईजी बनाया गया है। ग्वालियर रेंज पदस्थ किया गया है। वहीं, झाबुआ एसपी अगम जैन को भोपाल भेज दिया गया है, जबकि निवाड़ी एसपी अंकित जयसवाल को नीमच एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा भोपाल के निश्चल झारिया को बैतूल का एसपी बनाया गया। वहीं आईजी मनीष खत्री को छिंदवाड़ा एसपी और भोपाल पुलिस उपायुक्त पदम विलोचन शुक्ला को झाबुआ एसपी नियुक्त किया गया है।

इन IPS अधिकारी का भी हुआ तबादला

इसके साथ ही पांच आईएएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग चौधरी खनिज निगम के प्रबंध निदेशक बन गए हैं। इसके अलावा खनिज निगम के प्रबंध संचालक राजीव रंजन मीना को मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ किया है, जबकि अनुज कुमार रहतोगी को श्योपुर कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सीएम बनने के बाद मोहन यादव लगातार प्रशासनिक ढांचे में बदलाव कर रहे हैं। इस सिलसिले में कई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। ऐसी भी अटकलें हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर अधिकारियों को हटाया जाएगा। खासकर उन अफसरों के तबादले ज्यादा होंगे जो लंबे समय से भटक रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version