Home फीचर्ड MP Rain Alert : लगातार भारी बारिश से कई सीमावर्ती जिलों का...

MP Rain Alert : लगातार भारी बारिश से कई सीमावर्ती जिलों का संपर्क टूटा, 10 और गांव बाढ़ की चपेट में

 

MP heavy rains cut off contact many border districts 10 more villages grip floods
MP Rain Alert भोपाल: प्रदेश में लगातार हो रही मानसूनी बारिश से सड़क संपर्क प्रभावित हो रहा है, वहीं नदियों का पानी गांवों में घुसने लगा है। पिछले 24 घंटों में पार्वती नदी में आए उफान के कारण श्योपुर जिले का राजस्थान से संपर्क कट गया है, वहीं बुरहानपुर जिले में एक तालाब के बहने की खबर है. इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से सटे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में चार सिस्टम सक्रिय हैं, लेकिन इनका असर पूरे प्रदेश में नहीं दिखेगा।

राजधानी भोपाल में रविवार को दिनभर मौसम साफ रहने के बाद शाम को झमाझम बारिश शुरू हो गई। दिनभर में रतलाम में करीब 1 इंच पानी गिरा। इसके अलावा नर्मदापुरम, जबलपुर, गुना, दमोह, मंडला, छिंदवाड़ा, बैतूल और उज्जैन जिलों में भी हल्की बारिश हुई है. लगातार बारिश के कारण श्योपुर में पार्वती नदी पर बना रपटा पानी में डूब गया है, जिससे जिले का संपर्क राजस्थान से कट गया है. उज्जैन, बुरहानपुर में शिप्रा और बैतूल में ताप्ती उफान पर हैं। बरसाती नदियों में भी तेज़ धारा होती है।

यह भी पढ़ें-महिला से अश्लील हरकत करने के आरोप में Rapido ड्राइवर गिरफ्तार, पीड़िता ने सुनाई थी आपबीती

बुरहानपुर में ताप्ती नदी पर बना हतनूर पुल डूबने से 10 से ज्यादा गांवों का जिले से संपर्क टूट गया. वहीं अंजनदोह नदी पर बना तालाब ओवरफ्लो होने से जिले के जसुंदी में बाढ़ आ गई। अंबाड़ा गांव में भी घरों में पानी भर गया. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एच.एस. पांडे के मुताबिक, प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। इसके अलावा दक्षिणी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का मिलन हो रहा है. मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसके चलते बरसात का मौसम चल रहा है। सिस्टम की सक्रियता का असर महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात से सटे जिलों में देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में सीहोर, खरगोन, इंदौर और रतलाम में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। यहां 24 घंटे के अंदर 4 इंच तक बारिश हो सकती है. बैतूल, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, छिंदवाड़ा और सिवनी में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, उज्जैन, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर में हल्की बारिश होगी। पुर, शहडोल और उमरिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version