Home मध्य प्रदेश MP Election Voting: ग्वालियर में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने उत्साह...

MP Election Voting: ग्वालियर में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा

MP Election Voting: लोकतंत्र के महापर्व में ग्वालियर जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। मतदान के दिन शुक्रवार को सुबह सात बजे से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। अन्य जगहों पर मतदाता मतदान परिसर में बने पंडालों में कुर्सियों पर बैठे रहे और अपनी बारी का इंतजार करते रहे। कई वरिष्ठ मतदाता, पहली बार मतदान कर रहे युवा, महिलाएं और दिव्यांग मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वोट डालने पहुंचीं डिविजनल कमिश्नर की पत्नी

मंडलायुक्त दीपक सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वे पत्नी केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना-अपना वोट डाला।

कलेक्टर अपनी पत्नी और बेटे के साथ पहुंचे और मतदान किया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 स्थित मतदान केन्द्र में एक-एक कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मतदान केन्द्र पर अपर कलेक्टर टीएन सिंह ने अपना वोट डाला।

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से धोखाधड़ी, 14 गिरफ्तार

युवा मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

अठारह वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं में मतदान के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। जर्मनी में पढ़ाई कर रही सौम्या और अमेरिका में पढ़ रही अदिति अपने माता-पिता के साथ एएमआई शिशु मंदिर के मतदान केंद्र पर पहुंची और वोट डाला। इन दोनों ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह नीट की तैयारी कर रही सिटी सेंटर क्षेत्र निवासी वेदिका मेहरोत्रा ने विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत जीवाजी यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

पहली बार मतदान करने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी युवाओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। इसी प्रकार कु. यूपीएससी की तैयारी कर रही है. अनीशा जैन ने पहली बार मतदान किया. वह अपने माता-पिता और भाई के साथ शास्त्री नगर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं. अनीशा के पिता संजीव जैन ग्वालियर में ज्वाइंट कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।

वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग लोग भी उत्साह से वोट डालने पहुंचे

जीवन की अंतिम दहलीज पर खड़े वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग भी उत्साह से मतदान करने पहुंचे। मतदान केन्द्र क्र. विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के 210 में 88 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति अपने बेटे की मदद से और वॉकर के सहारे मतदान केंद्र पहुंचे और ईवीएम का बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह 95 साल की कलावती भी अपने परिवार वालों की मदद से पोलिंग बूथ पर पहुंचीं और उत्साह से वोट डाला. दोनों पैरों से दिव्यांग पूरन मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल से मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

महिला मतदान दलों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया में नारी शक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की गयी। इस बार भी महिला पोलिंग पार्टियों ने विभिन्न बूथों पर सफलतापूर्वक मतदान कराया. ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 90 ऐसे बूथ बनाए गए थे, जहां मतदान दल की सभी सदस्य महिलाएं थीं। इसी प्रकार दिव्यांग मतदान दलों द्वारा भी सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराया गया।

Exit mobile version