Home फीचर्ड MP: केजरीवाल ने ग्वालियर किया चुनावी शंखनाद, बोले- APP पार्टी को एक...

MP: केजरीवाल ने ग्वालियर किया चुनावी शंखनाद, बोले- APP पार्टी को एक मौका दो, ‘मामा’ को भूल जाओगे

cm-arvind-kejriwal

ग्वालियरः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत की। मेला मैदान में आयोजित आमसभा में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी को मौका मिलना चाहिए। केजरीवाल शनिवार को दोपहर 3.15 बजे ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले यहां पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल समेत अन्य नेताओं से चर्चा की।

इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश व्यापमं घोटाले के नाम से देश में प्रसिद्ध है। लोगों का कसूर नहीं है। इन पार्टियों और नेताओं ने एमपी को बदनाम कर दिया। प्रदेश के लोग मेहनती, ईमानदार और देशभक्त हैं। एक समय दिल्ली का भी यही हाल था। जब से दिल्ली में ‘आपा’ की सरकार बनी है, तब से देश में दिल्ली की चर्चा उसके कामों की वजह से होती है। अब दिल्ली बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए जाना जाता है। मध्य प्रदेश में बिजली बहुत महंगी है, लेकिन दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री है। मध्य प्रदेश में 200 यूनिट का बिल दो हजार रुपये आता है। इस बात पर प्रधानमंत्री मुझसे नाराज हो गए। जनसभा को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें..Sakshi Murder Case: कोर्ट ने साहिल के खिलाफ दायर चार्जशीट पर लिया संज्ञान, इस दिन होगी सुनवाई

हां मोदी जी, मैं फ्री रेवड़ी बांट रहा हूं…

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हां मोदी जी, मैं फ्री रेवड़ी बांट रहा हूं। हर दिल्ली वाले के हाथ में सात रेवड़ियां रखी गई हैं। पहला- 24 घंटे मुफ्त बिजली, दूसरा- दिल्ली में उत्कृष्ट स्कूल बनवाए, शिक्षा मुफ्त की, तीसरा- सबका इलाज मुफ्त किया, मोहल्ला क्लीनिक खोले, चौथा- पानी मुफ्त किया, पांचवां- बसों के अंदर महिलाओं की यात्रा मुफ्त, छठा- तीर्थयात्रा मुफ्त हर घर के बुजुर्ग, सातवां- युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था। केजरीवाल ने कहा कि मैंने हर व्यक्ति को थोड़ी-थोड़ी राहत दी है, तो मैंने कौन सा पाप किया है। देश में महंगाई है क्योंकि इन्होंने लूट मचा रखी है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए और उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप पर टैक्स लगाकर पैसा आ रहा है।

दूध-पनीर और आटा सहित कई चीजों पर लगाया ट्रैक्स

तेल, आटा, चावल, दूध, पनीर पर भी कर लगाया गया। इतना खून तो अंग्रेजों ने भी नहीं चूसा। अंग्रेजों ने आटे पर कर नहीं लगाया। एमपी में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये के पार है। इसमें पेट्रोल 57 रुपये का पेट्रोल और बाकी टैक्स। टैक्स का सारा पैसा लूट लिया, बांट दिया, लूट लिया। आज की दुनिया में कोई भाई, दोस्त और मां नहीं है। अगर कोई और बेईमानी करे तो मनीष सिसौदिया को जेल भेजो. 10 साल में इन लोगों ने बेड़ा गर्क कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version