Home फीचर्ड PM मोदी चुनावी राज्य MP को दी करोड़ों की सौगात, कई परियोजनाओं...

PM मोदी चुनावी राज्य MP को दी करोड़ों की सौगात, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

PM-Modi-MP-visit

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( pm modi) ने गुरुवार को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर चुनावी राज्य मध्य प्रदेश को 12,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इतना ही नहीं रानी दुर्गावती के 500वीं जयंती पर डाक टिकट भी जारी किया। इसके बाद पीएम मोदी ने एक क्लिक से 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ की किया। ये परियोजनाएं सड़क, रेल, गैस पाइपलाइन,आवास और स्वच्छ पेयजल जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं।

रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर प्रतिमा की रखी आधारशिला 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर रानी दुर्गावती प्रतिमा एवं उद्यान परियोजना की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश आज रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती मना रहा है। रानी दुर्गावती का जीवन हमें सबके कल्याण की सीख देता है।

उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती जैसी वीरांगना यदि किसी अन्य देश में होती तो वह देश तेजी से प्रगति करता। आजादी के बाद हमारे देश में ऐसा होना चाहिए था। लेकिन हमारे महान नेताओं को भुला दिया गया। पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत मां नर्मदा को नमन कर की। उन्होंने कहा कि जबलपुर में उत्साह है, महाकौशल में उमंग और उत्साह है. इससे पता चलता है कि महाकौशल के मन में क्या है।

ये भी पढ़ें..Sanjay Singh Arrested: संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

400 सिगरेट के बराबर धुआं उनके अंदर जाता है-

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी कोई माता-बहन जब चूल्हे पर खाना बनाती है तो एक दिन में 400 सिगरेट के बराबर धुआं उनके अंदर जाता है। भाजपा ने माताओं-बहनों को इस धुएं से मुक्ति दिलाई। क्या कांग्रेस पहले ऐसा नहीं कर सकती थी? लेकिन, उनका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था। अब केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना का सिलेंडर 600 रुपये में देगी। इससे हमारी माताओं-बहनों को फायदा होगा।

पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं की रखी आधारशिला

  • वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन
  • देशगांव से रूढ़ी चार लेन सड़क की आधारशिला
  • मागांव से चिचोली खंड को चार लेन की आधारशिला
  • बालाघाट-गोंदिया खंड को चार लेन की आधारशिला
  • झरखेड़ा-बैरसिया-ढोलखेड़ी को जोड़ने वाली सड़क आधारशिला
  • बोरेगांव को शाहपुर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
  • शाहपुर को मुक्ताईनगर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
  • विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ
  • एनएच 347सी के खलघाट से सरवरदेवला को जोड़ने वाली सड़क के उन्नयन कार्य का शुभारंभ
  • इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन
  • जल जीवन मिशन के तहत सिवनी में परियोजनों की सौगात
  • नागपुर-जबलपुर खंड (317 किमी) की मुंबई नागपुर झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला
  • मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला
  • जबलपुर में करीब 147 करोड़ रुपये की लागत से बने नये बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version