Home उत्तर प्रदेश MP Election 2023: PM की मालवा क्षेत्र की पहली चुनावी सभा शनिवार...

MP Election 2023: PM की मालवा क्षेत्र की पहली चुनावी सभा शनिवार को रतलाम में

रतलाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 4 नवंबर को दोपहर 1 बजे बंजली हवाई पट्टी के पास आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां रतलाम-उज्जैन और मंदसौर जिले के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियां पिछले दो-तीन दिनों से चल रही हैं। एसपीजी ने पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है। चप्पे-चप्पे पर 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पता चला है कि प्रधानमंत्री यहां दो घंटे रुकेंगे और खुली जीप में कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करेंगे।

इस बैठक में एक दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद रहेंगे। जनसभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ता और नागरिक पहुंचे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने व्यापक इंतजाम किये हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रधानमंत्री की सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुरोध किया है। महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी घर-घर जाकर प्रचार सामग्री के साथ पीले चावल बांटकर लोगों को आमसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

यह भी पढ़ें-Dhanteras 2023: धनतेरस से पहले बन रहे दुर्लभ संयोग, करेंगे ये काम तो चमक जाएगी किस्मत

बंजली हेलीपेड एवं जिले में नो फ्लाइंग जोन घोषित

प्रधानमंत्री मोदी के रतलाम कार्यक्रम को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भास्कर लक्षकार ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत एक आदेश जारी कर बंजली हवाई पट्टी स्थित हेलीपेड और रतलाम जिले में किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सुरक्षा कारणों से। फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड विधान एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश प्रधानमंत्री के दौरा कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version