Home मध्य प्रदेश MP Election 2023: कल होगी वोटों की गिनती, राउंडवार प्रदर्शित होंगे परिणाम

MP Election 2023: कल होगी वोटों की गिनती, राउंडवार प्रदर्शित होंगे परिणाम

MP-Election-Result-2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती रविवार 03 दिसंबर को होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि वोटों की गिनती सभी 52 जिला मुख्यालयों में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सभी मतगणना केन्द्रों पर राउंडवार मतगणना परिणाम प्रदर्शित किये जायेंगे। सबसे पहले सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद सुबह 8:30 बजे ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती शुरू होगी।

डाक मतपत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार को प्राप्त डाक मतों की घोषणा की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने शनिवार को सभी 52 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना केंद्रों पर एंबुलेंस एवं मेडिकल स्टाफ सहित उपचार की सुविधाएं अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिये। राजन ने बताया कि भोपाल शहर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, अरेरा हिल्स, निर्वाचन सदन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी मॉल-एमपी नगर, औशिमा मॉल-होशंगाबाद रोड, ऑरा मॉल-शाहपुरा, मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल और 10 मार्केट बेक के रुझान एवं मतगणना के परिणाम एण्ड शेक के पास डिस्प्ले वॉल के माध्यम से प्रदर्शित किये जायेंगे।

ये भी पढ़ें..MP Election 2023: मतगणना से पहले कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- वोटों की गिनती पर रहेगी नजर

मतगणना के नतीजे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन ऐप (VHA) पर भी देखे जा सकते हैं. वोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा, मतगणना के नतीजे https://ceomadhapraदेश.nic.in पर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version