MP Election 2023: चेक बाउंस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होते ही सुमावली के वर्तमान विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह गुरुवार को कोर्ट पहुंच गये। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमोल सांघी ने मामले की सुनवाई की और उन्हें 15,000 रुपये की जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। हालांकि, शिकायतकर्ता ने कोर्ट में सुलहनामा भी दाखिल कर दिया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले के निपटारे के लिए 8 नवंबर की तारीख तय की है।
मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी देशना जैन की अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। यह मामला जौरी गांव निवासी मोहनलाल कुशवाह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के वकील धीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि अजब सिंह कुशवाह ने हमारी पार्टी से 3 लाख रुपए की रकम उधार ली थी, जिसका चेक तय तारीख पर अनादरित हो गया। यह मामला कोर्ट में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh weather: दिन में गुनगुनी धूप तो रात में हो रही ठंड, केलांग में शून्य पर पहुंचा पारा
आज अजब सिंह कुशवाह गिरफ्तारी वारंट पर कोर्ट पहुंचे। जमानत याचिका अधिवक्ता जयनारायण सिंह तोमर ने प्रस्तुत की। मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अमोल सांघी की अदालत में हुई है। इस दौरान परिवादी की ओर से सुलहनामा प्रस्तुत किया गया। अजब सिंह कुशवाह ने बताया कि मेरा एक चेक बुक खो गया था, जिसके लिए आवेदन देकर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी, उसका एक चेक मेरे रिश्तेदार को मिला। यह मामला राजनीतिक विरोधियों के उकसाने पर उठाया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)