Home अन्य क्राइम MP में लाखों की कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त, पुलिस ने की...

MP में लाखों की कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त, पुलिस ने की कार्रवाई

MP Crime: मध्य प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी गई है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। सबसे पहले कफ सिरप मैहर में पकड़ा गया और इसका मुख्य सप्लायर भोपाल में पकड़ा गया।

भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक एक लग्जरी कार में कफ सिरप भोपाल से रीवा ले जाया जा रहा था, जब मैहर और अमदरा पुलिस ने गाड़ियों की तलाशी ली तो एक कार में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि वह भोपाल से कफ सिरप लेकर आ रहा था।

बिक्री पर लगा हैं प्रतिबंध

आपको बता दें कि नशे के आदी लोग नशे के तौर पर कोडीन युक्त कफ सिरप का इस्तेमाल करते हैं। इसी कारण इस प्रकार के कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, दवा विक्रेता इस कफ सिरप को बेचकर काफी मुनाफा कमाते हैं।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की सीमा पर वायु सेना दिखाएगी दम, राफेल भी लेगा हिस्सा

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस उपायुक्त श्रुति कीर्ति सोमवंशी ने कफ सिरप पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मैहर में पकड़ी गई कार के ड्राइवर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर भोपाल की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए यहां शाहजहांनाबाद इलाके में एक घर पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने अंकित नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version