मंदसौर: लंबे इंतजार के बाद श्राद्ध पक्ष खत्म होते ही रविवार को नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा की 144 सीटों के लिए नाम फाइनल कर दिए हैं। मंदसौर जिले की दो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के नाम तय हो गए हैं, जबकि दो विधानसभा सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस की पहली सूची में मंदसौर विधानसभा से विपिन जैन और सुवासरा विधानसभा से राकेश पाटीदार का नाम तय हो गया है।
47 वर्षीय विपिन जैन वर्तमान में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं। इससे पहले वे दलौदा ग्राम पंचायत में भी सरपंच रह चुके हैं। विपिन जैन मार्केट कारोबारी और स्कूल संचालक भी हैं। यहां उनका मुकाबला तीन बार के बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया से होगा। सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए राकेश पाटीदार 2020 का उपचुनाव हरदीप सिंह डंग से हार चुके हैं। पार्टी ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है। 42 साल के राकेश पाटीदार ने दसवीं तक पढ़ाई की है। इनका मुख्य व्यवसाय कृषि है। सुवासरा में राकेश का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग से होगा।
जिले की चार विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने दो सीटों पर नाम फाइनल कर लिए हैं, जबकि बीजेपी ने तीन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। मल्हारगढ़ और गरोठ विधानसभा के लिए कांग्रेस में प्रत्याशियों के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। मल्हारगढ़ विधानसभा से बीजेपी ने जगदीश देवड़ा को मैदान में उतारा है, जबकि यहां कांग्रेस की दूसरी सूची का इंतजार है।
यह भी पढ़ें-Bihar: जातीय गणना में नया सियासी मोड़, JDU नेता ने PM मोदी की जाति पर उठाए सवाल
मल्हारगढ़ में दिक्कत है। पूर्व प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद और परशुराम सिसौदिया के बीच कांटे की टक्कर है, वहीं कांग्रेस के शीर्ष पदाधिकारी तीसरे विकल्प पर भी चर्चा कर रहे हैं। यहां से प्रवीण मांगरिया के बाद संदीप सालोद का नाम भी आश्चर्यजनक रूप से तेजी से उभरा है। जानकारी के मुताबिक, वाल्मिकी समुदाय से आने वाले संदीप सालोद के नाम पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। यह नाम कांग्रेस के एक वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी ने आगे बढ़ाया है। वहीं, प्रवीण मांगरिया भी अपना पूरा जोर लगा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)