Home मध्य प्रदेश CM Shivraj Indore Road Show : सीएम शिवराज के रोड शो में...

CM Shivraj Indore Road Show : सीएम शिवराज के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, बहनों ने स्वागत में बरसाए फूल, की आरती

CM Shivraj Indore Road

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को इंदौर में रोड शो (CM Shivraj Indore Road Show) किया। इंदौर दौरान बहनों का उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था। अपने प्रिय मुख्यमंत्री भैया का इतना अद्भुत स्वागत कि कई बहनें हाथों में आरती लेकर खड़ी थीं, तो कुछ दो किलो की राखी लेकर इंतजार कर रही थीं, तो कुछ कमल के गुच्छों और गुलाबों से लादने को आतुर थीं। मुख्यमंत्री चौहान ने भी बहनों के इस अद्वितीय प्रेम और स्नेह का हाथ हिलाकर, फूल माला लहरा कर और बहनों पर फूल बरसा कर प्रत्युत्तर दिया।

लाठी-डंडे लेकर पहुंची महिलाएं

रोड शो के लिए मुख्यमंत्री चौहान रथ पर ठीक 1 बजकर 5 मिनट पर सवार होकर दोपहर सवा दो बजे कॉरिडोर स्थित मैदान पर लाड़ली बहना सम्मेलन में पहुँचे। करीब एक किलोमीटर लंबे मार्ग पर कई स्टालों पर लाडली बहनों ने मराठी, पंजाबी और मालवी वेशभूषा में नृत्य, गायन और अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया। लाडली बहना सेना के सदस्य भी महिला सशक्तिकरण का इजहार करने के लिए लाठी-डंडे लेकर पहुंचे।। रोड शो के दौरान लगभग 15 हजार से अधिक बहनों ने अपने मुख्यमंत्री भैया का स्वागत, वंदन-अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापन किया।

ये भी पढ़ें..MP IAS Transfer: एमपी में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला, 6 जिलों के कलेक्टर भी बदले

लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण के मुख्यमंत्री चौहान के कारगर प्रयासों के लिये उन्हें धन्यवाद देने के लिए रोड शो में पहुँची बहनों ने बारिश से बचने के लिए छाते भी ले रखे थे। बहनें एक हाथ में छाते तो दूसरे हाथों में विभिन्न योजनाओं की तख्तियां लिये थी। तख्तियों पर लाड़ली बहना योजना के अलावा आयुष्मान, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण, संबल योजना और पीएम स्वनिधि के उल्लेख के साथ प्यारे भैया मुख्यमंत्री चौहान का फोटो और धन्यवाद अंकित था।

घूंघट कर मोबाइल से ली तस्वीरें

रोड़ शो के दौरान कई माताएं और बहनें मालवी परिधान पहने घूंघट कर हाथों में मोबाइल लेकर मुख्यमंत्री भैया चौहान की फोटो लेने के प्रयास करती रही। भैया आये भी उन्होंने फ़ोटो भी ली और भैया ने फूल बरसाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ रथ पर संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, विधायकगण मालिनी गौड़ तथा पूर्व मंत्री महेन्द्र हार्डिया और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता आदि मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version