भोपालः देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसी अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में आज़ादी के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को घरों की मुंडेर पर फहराने का उत्सव आ गया है। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (बुधवार को) भोपाल के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मॉडल स्कूल टीटी नगर) के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का इतिहास पढ़ाएगे।
ये भी पढ़ें..सुरक्षा परिषद में आतंकियों के खिलाफ दोहरा रवैये पर भारत ने चीन को घेरा
“सीएम की क्लास-बच्चों के साथ” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान विद्यार्थियों से रूबरू होकर राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास पर चर्चा भी करेंगे। इसके अलावा आज भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमे सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान मॉडल स्कूल की क्लास में बच्चों को हर घर तिरंगा फहराने के उद्देश्य की जानकारी देंगे। बताया जाएगा कि तिरंगा झंडा राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है और भारत का गौरव है। झंडे को सम्मान के साथ लहराने और देश को आगे बढ़ाने के लिए नागरिक कर्तव्यों का संकल्प लेने के लिए प्रेरित भी करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान बच्चों से विशेष स्नेह रखते हैं और उनके कल्याण के लिये अनेक योजनाएँ भी चला रहे हैं। उनके द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों से संवाद भी किया जाता रहा है। हाल ही में उन्होंने सीएम राइज स्कूल और महारानी लक्ष्मीबाई बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रों के साथ पौध-रोपण भी किया था। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें मुख्यमंत्री निवास का भ्रमण भी करवाया था। मुख्यमंत्री चौहान के बच्चों के प्रति विशेष स्नेह ने ही उन्हें “शिवराज मामा” के नाम से ख्याति दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)