Home फीचर्ड CM शिवराज ने राज्य कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, अब केंद्र के...

CM शिवराज ने राज्य कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, अब केंद्र के समान मिलेगा महंगाई भत्ता

भोपालः मध्य प्रदेश में श्रावण के महीने का तीसरा सोमवार शासकीय कर्मचारियों को खुशखबरी लेकर आया। शिवराज सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत का इजाफा कर दिया गया है। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त माह के वेतन में सिंतबर में मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुशखबरी देते हुए कहा- सरकार ने महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने का फैसला किया है। इसे 31% से बढ़ाकर 34% किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने छात्रों के यूनिफार्म को अभिभावकों के खाते में भेजी धनराशि, बोले- 5 वर्षों में बदली विद्यालयों की तस्वीर

शिवराज सिंह ने कहा श्रावण मास का तीसरा सोमवार है, भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहा हूं। महाकाल महाराज से यही प्रार्थना है की सुख-समृद्धि, रिद्धि-सिद्धि मध्य प्रदेश की जनता की हो। हमारा देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता जाए। महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा सीएम ने कहा, अभी मध्य प्रदेश के हमारे शासकीय सेवकों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। यह 11 फीसदी हमने पिछली बार एक साथ बढ़ाया था। लेकिन आज हम यह फैसला कर रहे हैं कि हम 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मध्य प्रदेश के शासकीय सेवकों को देंगे।

साढ़े सात लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

केंद्र के शासकीय सेवकों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। यह फैसला अगस्त माह के वेतन से जिसका भुगतान सितंबर में होगा। उससे हम लागू कर रहे हैं। चौहान ने आगे कहा, शासन के ऊपर लगभग 625 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। लेकिन साढ़े सात लाख से ज्यादा कर्मचारी भाइयों और बहनों को इसका लाभ मिलेगा। इसलिए उनकी बेहतरी के लिए हमने यह फैसला लिया है।

5 महीने दूसरी बार बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने 5 महीने में दूसरी बार महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले उन्होंने अपने जन्मदिन पर 5 मार्च पर महंगाई भत्ता 11% बढ़ाकर 31% कर दिया था। वहीं राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता पिछले साल अक्टूबर 2021 में बढ़ाया था। जो 12 से 8 फीसदी बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version