Home फीचर्ड भाजपा नेता ने पेश की अनूठी मिसाल, बेटी की शादी में अनाथों...

भाजपा नेता ने पेश की अनूठी मिसाल, बेटी की शादी में अनाथों को बनाया मेहमान

विदिशाः शादी में अमूमन लोग अपने और खास सम्बन्धियों को बुलाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी मुकेश टंडन ने अपनी बेटी की की शादी में अनाथों को मेहमान बनाकर सम्मान देकर अनूठी मिसाल पेश की। अपनों द्वारा ठुकराए वृद्धाश्रम में जीवन काट रहे वृद्धों-दिव्यांगों को शादी में सम्मान निमंत्रण देकर उन्हें ससम्मान खाना खिलाया। विवाह समारोह में गेरो का ऐसा स्वागत कभी नही देखा। भाजपा नेता मुकेश टंडन के यहां बेटी के विवाह उत्सव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह खासतौर से मौजूद रहींष माता पूजन से लेकर अन्य धार्मिक कार्यक्रम उन्होंने अपनी मौजूदगी में संपन्न कराए।

ये भी पढ़ें..गलवान संघर्ष के सैनिक को मशाल थमाने की हो रही निंदा, भारत के समर्थन में आए शीर्ष अमेरिकी सांसद

मुकेश टंडन ने अनूठी पहल करते हुए समाज के वंचित और उपेक्षित लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में मेहमान नवाजी कराई। उन्होंने जहां किन्नरों, दिव्यांगों को भोजन कराया। वहीं विदिशा के श्री हरि वृद्ध आश्रम के 40 बुजुर्गों को को भी पूरे सम्मान के साथ भोजन कराकर वस्त्र सम्मान सहित उपहार भेंट किए। इस अवसर पर बुजुर्गों ने कहा कि उन्हें जहां अपनों ने ठुकरा दिया और वे वृद्ध आश्रम में अकेलेपन की जिंदगी जीने मजबूर हैं वहीं नगर में ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें पूरे मान सम्मान के साथ आमंत्रित करते हैं और उन्हें अपने बच्चों के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने के योग्य समझते हैं। बुजुर्गों ने वधू नंदनी को आशीर्वाद प्रदान किया।

विदिशा के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन की छोटी बेटी का विवाह है। राजनीतिक व्यक्ति के नाते हर वर्ग के लोगो से संबंधों के चलते मुकेश टण्डन के सामने यह धर्म संकट आ गया कि कोविड प्रोटोकॉल की पवंदियो के चलते सिर्फ 250 लोगो को ही शादी में बुला सकते हैं। टंडन परिवार ने फैसला किया कि हम यह विवाह में सिर्फ अत्यंत ही नजदीकी रिश्तेदारों की उपस्थिति में करेंगे। अन्य रिश्तेदारों-मित्रों और नागरिकों को बंदिश खत्म होने के बाद अन्य समारोह में बुलाएंगे। टण्डन परिवार भी अपने इन अतिथियों की खुशी और आशीर्वाद से प्रफुल्लित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version