Home फीचर्ड MP Road Accident: बैतूल में बस और टवेरा कार में जोरदार भिड़ंत,...

MP Road Accident: बैतूल में बस और टवेरा कार में जोरदार भिड़ंत, 11 लोगों की मौत

बैतूलः मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार देर रात बस और टवेरा कार के बीच आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसा (Road Accident) इतना जबरदस्त था की टवेरा में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टवेरा में मजदूर सवार थे। यह हादसा झल्लार थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे झल्लार थाने के प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि बैतूल की तरफ से जा रही निजी बस और परतवाड़ा की तरफ से मजदूरों को लेकर आ रही टवेरा के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें..इमरान पर हमले के पीछे PM शहबाज, इन तीन लोगों ने मिलकर मरवाई गोली !

हादसा (Road Accident) इतनी भीषण थी कि टवेरा में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने 11 में से सात शव तुरंत निकाल लिए थे बाकी चार शवो को टवेरा के हिस्से को काट कर निकालना पड़ा। झल्लार पुलिस ने सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वालों में पांच पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।

बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि झल्‍लार इलाके के पास बस नंबर एमपी 48 पी 0193 और टवेरा कार के बीच टक्कर हो गई। कार सवार सभी लोग मजदूर हैं, ये सभी महाराष्ट्र के कलम्भा से अपने गांव की ओर जा रहे थे। मजदूर अमरावती के कलमता गांव मजदूरी करने गए थे। 20 दिन बाद वे एक टवेरा वाहन से अपने गांव वापस लौट रहे थे। तभी रात दो-सवा दो बजे के आसपास टवेरा की एक खाली बस से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था की शवों को निकालने के लिए कार को कटर से काटना पड़ा।

गौरतलबह है कि दो दिन पहले ही मंगलवार को मुरैना जिले में भी एक दर्दनाक सड़क हदसा हुआ था। डंपर और बोलेरो की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई थी। अब मध्य प्रदेश के बैतुल में दर्दनाक हादसे हिलाकर रख दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version