भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के करीबियों में गिने जाने वाले व मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव (Ajay Singh Yadav) रविवार को भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भाजपा की सदस्यता दिलाई।
दरअसल अजय यादव की गिनती कांग्रेस में कमलनाथ के करीबियों में होती रही है। वह कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी नहीं उतारा तो उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस में लौटने की बजाय बीजेपी की सदस्यता ले ली।
CG: छत्तीसगढ़ विधानसभा का द्वितीय सत्र 5 फरवरी से, 9 को पेश होगा बजट
यादव का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े वर्ग की उपेक्षा की है और बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को हमेशा ठेस पहुंचाई है। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर कांग्रेस ने देश के बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचायी है। वर्तमान में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव है और भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर ही मैंने भाजपा की सदस्यता ली है।
गौरतलब है कि इससे पहले कमलनाथ के मीडिया समन्वयक रहे नरेंद्र सलूजा भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जोर पकड़ने लगा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)