Home उत्तराखंड उत्तराखंड में हिमस्खलन से क्रेवास में फंसे पवर्तारोही प्रशिक्षणार्थी, रेस्क्यू अभियान जारी

उत्तराखंड में हिमस्खलन से क्रेवास में फंसे पवर्तारोही प्रशिक्षणार्थी, रेस्क्यू अभियान जारी

उत्तरकाशीः 5006 मीटर की ऊंचाई पर द्रोपदी के डांडा में एवलॉन्च आने के कारण क्रेवास (ग्लेशियर के बीच में बड़ी दरार) में 29 पर्वतारोहण फंस गये। इनमें से 8 लोगों को निम के अन्य सदस्यों ने रेस्क्यू कर लिया। अभी लगभग 21 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षक फंसे हैं, जिनके रेस्क्यू की कार्रवाई चल रही है। इस बारे में आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि फंसे पर्वतारोहण को निकालने के लिए उत्तराखंड सरकार से भी मदद मांगी गई है। जिसके लिए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के एडवांस प्रशिक्षण कोर्स के दौरान द्रौपदी का डांडा में एवलॉन्च आने से दो प्रशिक्षकों के मौत हो गई है। दोनों प्रशिक्षक उत्तरकाशी निवासी बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम अन्य प्रशिक्षुओं को रेस्क्यू करने में जुट गई है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर रेस्क्यू कार्य के लिए मदद मांगी है। मातली हैलीपैड पर एटीएफ की व्यवस्था की गयी है जहां से हेली रेस्क्यू संचालित किया जाएगा। मातली से प्राइवेट हेली द्वारा सहस्त्रधारा हैलीपैड, देहरादून पहुंचाया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर संचार सुविधा के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के दो सेटेलाइट फोन हैं जिससे संवाद किया जा रहा है। पर्वतारोहियों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की जांच टीमों के सदस्यों के सहस्त्रधारा से उड़ान भरी। यह पर्वतारोहियों-प्रशिक्षणार्थियों को रेस्क्यू कर एनआईएम बेस कैंप में छोड़ेगा।

ये भी पढ़ें..दिल्ली के शाहीन बाग से PFI के चार सदस्य गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के 22 सितंबर से 08 अक्टूबर तक बेसिक, एडवांस कोर्स (जिसमें बेसिक कोर्स में 97 प्रशिक्षणार्थी 24 प्रशिक्षक, 01 अधिकारी सहित कुल 122 एडवांस कोर्स में 44 प्रशिक्षणार्थी, 09 प्रशिक्षक कुल 53 लोग हैं ) संचालित है। जिसमें एडवांस कोर्स के लिए वर्तमान में माउनटेन ट्रेनिंग के लिए निकले थे। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एवलॉन्च में दो प्रशिक्षकों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्टीट कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताई हैं। इसके अलावा उन्होंने सीएम धामी से भी बात की और घटना की जानकारी ली। उन्होंने वायु सेना को बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version