Cannes Film Festival: ब्लैक कलर की आउटफिट में मौनी राॅय ने बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें

mauni-roy-in-cannes-film-festival

mauni-roy-in-cannes-film-festival

मुंबईः मौनी रॉय बी-टाउन की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। शुरुआत में उन्होंने टीवी सीरियल्स से शुरुआत की लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया। Mouni Roy की अक्सर उनके शानदार लुक्स, फैशन चॉइस और स्टाइल के लिए तारीफ की जाती है।

मौनी रॉय इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। मौनी रॉय (Mouni Roy) ने कान फिल्म फेस्टिवल से अपने इंस्टाग्राम परिवार के साथ अपनी कई तस्वीरें साझा कीं। येलो ड्रेस के बाद ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस का एक नया लुक सामने आया है। इस ब्लैक गाउन ने सबका ध्यान खींचा।

कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की कई हस्तियां उतर चुकी हैं। इन सबके बीच मौनी रॉय के फैंस एक्ट्रेस के आउटफिट को लेकर काफी उत्सुक हैं। रॉय ने कान्स 2023 के लिए अपने आउटफिट का चयन करते समय कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने एक शानदार ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन पहना था। इस ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन को डिज़ाइनर तारिक एडिज़ ने डिज़ाइन किया है जबकि कस्टम डिज़ाइनर अक्षय त्यागी ने स्टाइल किया है। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट जॉर्ज पी क्रिटिकोस ने मौनी रॉय के लुक के लिए फ्लॉलेस मेकअप किया है।

 

View this post on Instagram

 



A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढ़ें..Ray Stevenson Death: RRR एक्टर का निधन, एससएस राजामौली ने कही…

मौनी रॉय ने अपने कान्स डेब्यू पर कहा, “मैं प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। कान में लेंसकार्ट का प्रतिनिधित्व करना और इस प्रतिष्ठित उत्सव का हिस्सा बनना एक बड़े सम्मान की बात है। मैं इस अविश्वसनीय अवसर के लिए आभारी हूं।” उल्लेखनीय है कि कान (फ्रांस) में 76वें वार्षिक कान फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह 16 मई को शुरू हुआ था और 27 मई को समाप्त होगा। मानुषी छिल्लर, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, ऐश्वर्या राय बच्चन और उर्वशी रौतेला जैसी कई भारतीय हस्तियां अब तक रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)