Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपिता के सामने एयरफोर्स ऑफिसर की चाकू मारकर हत्या, सदमे में परिजन

पिता के सामने एयरफोर्स ऑफिसर की चाकू मारकर हत्या, सदमे में परिजन

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले में मामूली विवाद में भारतीय वायुसेना के जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित तिवारी टोला में शुक्रवार की देर शाम भारतीय वायुसेना के जवान आदित्य कुमार उर्फ आलोक तिवारी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी। छूट्टी पर अपने गांव आये एयरफोर्स ऑफिसर आदित्य को जरा भी अंदाजा नहीं था की मौत उनका इंतजार कर रही है। आदित्य अमृतसर में वायुसेना में जेडब्ल्यूओ पद पर कार्यरत थे।

ये भी पढ़ें..शाहजहांपुर और लखनऊ के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

शुक्रवार की देर शाम वह अपने पिता के साथ सरसों की फसल लगे अपने खेत देखने गये थे। जहां खेत में लगे फसल के बीच रास्ता बनाने का विरोध करने पर उन पर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से परिजन मोतिहारी सदर अस्पताल ले आए,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार उनके सीने में दो जगह चाकू के निशान मिले हैं। इस बाबत संग्रामुपर थानाध्यक्ष डॉ. राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

घर में छाया मातम

अफसर बेटे की हत्या के घर में मातम छा गया। परिजन ने बताया है कि आदित्य कुमार उर्फ आलोक तिवारी अपने पिता चंदेश्वर तिवारी के साथ घुसियार नहर पुल के समीप स्थित अपने सरसों के खेत में गये थे। जहां फसल के बीच उनके खेत से ट्रैक्टर ले जाकर रास्ता बना दिया गया था, जिससे फसल को काफी नुकसान हो गया था। इसी का विरोध करने पर तीन-चार हमलावरों ने उनको घेर लिया। उसके बाद पिता के सामने ही चाकू से हमला कर दिया। पिता के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर चाकू मारकर फरार हो चुके थे। इस घटना के बाद पूरे परिवार और क्षेत्र शोक व्याप्त है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें