प्रदेश हरियाणा क्राइम

लूट के आरोपी को छुड़ाने के लिए मां-बेटी ने पुलिस पर किया हमला, लाठी-डंडे से…

punjab police.
पंजाब पुलिस

कैथलः बैंक से निकलवाए गए रुपए छीनने के आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर गांव सिसला के लोगों ने हमला कर दिया। पथराव कर पुलिस टीम को घायल कर दिया। हमलावर पुलिस से आरोपी को छुड़वा कर ले गए। पुलिस ने तितरम थाना में बाप, बेटा और पत्नी सहित 20 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और हमला करने का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार गत 22 नवम्बर को थाना पूंडरी में पिलनी निवासी सुशील कुमार ने सिसला निवासी गुलाब सिंह व उसके बेटे कमल व साथियों के खिलाफ बैंक से रुपए निकलवा कर जबरदस्ती छीन ले पर लूटपाट का मामला दर्ज करवाया था। उसी मामले में गांव सिसला के कमल व उसके बाप गुलाब की पुलिस को तलाश थी। रविवार शाम थाना पूंडरी के एसएचओ शिवकुमार, एसआई महिपाल, एएसआई प्रवीण कुमार, होमगार्ड गुलाब सिंह, एसपीओ विद्या देवी, चालक एसपीओ सुरेंद्र सिंह व तितरम थाना के हेड कांस्टेबल संजय के साथ गाड़ी में गुलाब सिंह व कमल को गिरफ्तार करने के लिए गांव सिसला में गए। गुलाब सिंह अपने मकान के बाहर खड़ा था। जिसे पुलिस ने दबोच लिया।

उसी समय उसकी पत्नी कमलेश व लड़की पूजा चार-पांच लड़कों के साथ गांव के लोगों को लेकर आई और पुलिस टीम से मारपीट शुरू कर दी। इन सब ने मिलकर पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और पुलिस की सरकारी गाड़ी को तोड़ दिया। हमले में पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई हैं। गुलाब सिंह की पत्नी कमलेशऔर बेटी अन्य लोगों के साथ मिलकर गुलाब सिंह को छुड़वा कर ले गई। पुलिस कर्मचारी किसी तरह अपने को बचाकर तितरम थाना पहुंचे। पूंडरी थाना के एसएचओ शिवकुमार के बयान पर तितरभ थाना में गुलाब सिंह, उसकी पत्नी कमलेश, बेटी पूजा व गांव के 20 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने व पुलिस की गाड़ी तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)