Home उत्तर प्रदेश दूध के दामों में वृद्धि: अमूल के बाद मदर डेयरी ने किया...

दूध के दामों में वृद्धि: अमूल के बाद मदर डेयरी ने किया नए रेट्स का ऐलान

mother-dairy-milk-prices-increased

Mother Dairy milk prices increased : दिल्ली-एनसीआर में दूध और दूध से बने उत्पाद बेचने वाली कंपनी मदर डेयरी का दूध सोमवार से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। इससे पहले अमूल ने भी आज से अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया था। कंपनी की ओर से दिए गए बयान में बताया गया कि मदर डेयरी ने सभी तरह के दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें 3 जून से लागू हो गई हैं।

कितने रुपये लीटर हुआ दूध?

कंपनी की ओर से दाम बढ़ाए जाने के बाद टोकन मिल्क की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यह पहले 52 रुपये प्रति लीटर थी। टोंड मिल्क की कीमत अब 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 54 रुपये प्रति लीटर थी। गाय के दूध का रेट बढ़कर 58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यह पहले 56 रुपये प्रति लीटर था। भैंस के दूध का दाम 70 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 72 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

यह भी पढ़ें- अडाणी ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे, फिर बने एशिया से सबसे अमीर शख्स

डबल टोंड मिल्क का रेट बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो पहले 48 रुपये प्रति लीटर था। मदर डेयरी ने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध खरीदना महंगा होने के बावजूद ग्राहकों के लिए कीमतें स्थिर रखी गईं।

गर्मी ने दूध के उत्पादन को किया प्रभावित

गर्मी ने दूध के उत्पादन को भी प्रभावित किया है। ऐसे में दूध उत्पादकों और ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने तीन से चार फीसदी तक कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले सोमवार को अमूल ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी को लेकर अमूल ने कहा था कि लागत बढ़ने के कारण दूध के दाम बढ़ाए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version