मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो सड़क हादसों में मां-बेटी और हेड कांस्टेबल की मौत

मथुरा: मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को नोएडा से आगरा जा रही कार में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि पिता और एक अन्य घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंच रही पीआरवी गाड़ी में दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मंगलवार की सुबह दिल्ली के करोल बाग निवासी रमेश अपने परिवार के साथ वैगनआर कार डीएल2 सीपी 8303 से आगरा की ओर जा रहे थे। उनकी कार यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 125-126 के बीच पहुंची थी कि पीछे से ट्रक ने उसमें जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में रमेश की पत्नी आराधना और 15 वर्षीय बेटी शिवानी की मौत हो गई, जबकि रमेश और उनके परिवार की अंजलि घायल हो गई। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

घटनास्थल पर पुलिस की पीआरवी 1919 रवाना हुई। पीआरवी यमुना एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 125 से 126 के बीच पहुंची, तभी पुलिस की गाड़ी में ट्रक संख्या यूपी 83 सीटी 1426 ने टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस के हेड कांस्टेबल नेम सिंह राजपूत की मौत हो गई। नेम सिंह राजपूत मथुरा पुलिस लाइन में तैनात थे। नेम सिंह एटा जिले के थाना मारहरा के गांव ब्राम्हीपुर के रहने वाले थे। बाद में फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें- युवती की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी तौफीक का एनकाउंटर करने की उठ रही मांग

हादसों को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीशचंद ने बताया बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसमें मथुरा पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल नेम सिंह की भी मौत हुई है। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।