लखनऊः कोरोना से बेअसर हुए बाजारों में रौनक लौट आई है। इससे होली पर्व पर अच्छे कारोबार की आस लगाए व्यापारियों की बांछे खिल उठी हैं। रंग-पिचकारी के साथ ही कपड़ों की दुकानों पर भी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। कारोबारियों की मानें तो बीते दो वर्षों से होली के त्यौहार पर कोरोना का ग्रहण लगा हुआ था। इसके चलते होली पर्व पर होने वाला कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था। हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण खत्म होने के साथ लोगों के जेहन में इसका खौफ भी नहीं है। इसके चलते रंग, पिचकारी, खोवा, गिफ्ट पैक और शराब की बिक्री तेज हो गई है। कारोबारियों के अनुसार, होली में इस बार लखनऊ में 100 करोड़ से अधिक का व्यापार होने की संभावना है। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा की मानें तो इस बार कहीं किसी प्रकार की पाबंदी नहीं है। ऐसे में इस बार बाजार में अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। बीते करीब तीन साल से सभी त्यौहारों पर कोरोना का ग्रहण लगे रहने से कारोबार चौपट रहा। उप्र आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता का कहना है कि होली पर्व का सभी को बेसब्री से इंतजार था। इस बार बाजार में रौनक नजर आ रही है। व्यापारियों को इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें..लखनऊ में मदद के नाम पर तीन युवकों ने महिला को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने एक को दबोचा
25 करोड़ का होगा कपड़े का व्यापार
होली पर्व को लेकर कपड़े की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। अमीनाबाद, भूतनाथ बाजार, गणेशगंज, आलमबाग, हजरतगंज समेत अन्य बाजारों में कपड़ों की दुकानों पर खासी भीड़ जुटने लगी है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं के कपड़ों की बिक्री तेजी से हो रही है। इसके अलावा बेडशीट और पर्दों की भी बिक्री तेजी से हो रही है। कपड़ा व्यापारियों के अनुसार इस बार होली में कपड़ों की सेल शुरू हो चुकी है। बच्चों और बड़ों सभी के लिए कपड़ों की खरीददारी की जा रही है। होली पर बाजारों में ऐसी भीड़ को देखते हुए इस बार 25 करोड़ के व्यापार का अनुमान लगाया गया है।
खोवा और गिफ्ट पैक की बढ़ी मांग
होली पर घरों में गुझिया बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में खोआ की जबरदस्त बिक्री की उम्मीद जताई जा रही है। खोवा का दाम इस बार 450 रुपए प्रति किलो तक है। इसको देखते हुए इस बार राजधानी में खोआ का कारोबार 35 करोड़ के पार पहुंचने की संभावना है। ठाकुरगंज दूध मंडी, चौक, मवैया, खजुआ खोवा मंडी और नाका मंडी में खोआ बेचने वालों की संख्या बढ़ रही है। लखनऊ से सटे गांवों के साथ ही सीतापुर, उन्नाव, कानपुर से भी खोआ राजधानी में बिक्री के लिए लाया जा रहा है, वहीं होली में मिठाई के लिए भी लोगों ने बुकिंग करानी शुरू कर दी है। ऐसे में मिठाई, ड्राई फ्रूट्स के साथ ही गिफ्ट की बिक्री का कारोबार 15 करोड़ से ऊपर होने के आसार हैं।
5 करोड़ के पार होगा रंग-पिचकारी का कारोबार
थोक की दुकानों के साथ ही गली-मोहल्लों में अब पिचकारी और रंग की फुटकर दुकानें भी खुल चुकी हैं। पिछले दो सालों से ठप पिचकारी बाजार में इस बार रौनक देखने को मिल रही है। व्यापारियों के मुताबिक, चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों के यहां 50 किलो तक गुलाल के ऑर्डर बुक किए गए हैं। इसके अलावा बाजार में आई लुभावनी पिचकारियों को बच्चों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और बच्चे अभिभावकों से इन्हें दिलाने की जिद भी कर रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार इस बार पांच करोड़ तक रंग, गुलाल और पिचकारी के कारोबार का आंकलन किया गया है।
शराब के विभिन्न ब्रांडों की मांग बढ़ी
होली पर्व को देखते हुए शराब की मांग अभी से बढ़ने लगी है। एक ओर लोग जहां घरों में होली मिलने आने वालों के लिए पीने का इंतजाम कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर गिफ्ट देने के लिए भी इसकी पैकिंग कराई जा रही है। शराब कारोबारियों के अनुसार होली के चलते लोगों ने अभी से बड़े-बड़े ऑर्डर देने शुरू कर दिए हैं। हजार रुपए से लेकर पन्द्रह सौ रुपए तक आने वाली अंग्रेजी शराब की मांग बढ़ गई है। होली पर करीब 25 करोड़ रुपए की शराब बिक्री की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)