Home पंजाब गृहमंत्री अमित शाह से मिले मूसेवाला के माता-पिता, उच्च स्तरीय जांच की...

गृहमंत्री अमित शाह से मिले मूसेवाला के माता-पिता, उच्च स्तरीय जांच की मांग

चंडीगढ़ः पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने चंडीगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करके हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने की मांग की है। सिद्धू मूसेवाला की बीती 29 मई को हत्या की गई थी। इसके बाद पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट के जज से इस हत्याकांड की जांच करवाने का ऐलान भी किया। पंजाब सरकार के इस प्रस्ताव को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ें..भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने पोस्टर के साथ ही लांच किया भोजपुरी साॅन्ग

पंजाब सरकार द्वारा गठित पंजाब पुलिस की एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है। इस बीच सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह तथा माता सरपंच चरण कौर ने शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। चंडीगढ़ ोटेक्निकल एयरपोर्ट पर हुई इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत तथा पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी मौजूद रहे।

इस मुलाकात में सिद्धू के परिजनों ने इस हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने की मांग उठाई। मूसेवाला के पिता ने गृहमंत्री को हत्याकांड की जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में कोई पिता और बेटा न गंवाए, इसलिए हत्यारों को कठोर सजा मिलनी जरूरी है। गृहमंत्री ने मूसेवाला के माता-पिता को इस मामले में जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। भूप्पी राणा ने लिखा कि एक-एक से हिसाब लिया जाएगा। भूप्पी राणा ने लिखा कि मूसेवाला का मानसा में कत्ल कर दिया गया। पंजाबी इंडस्ट्री में जट्ट की तूती बोलती थी। लॉरेंस और गोल्डी बराड़ झूठे फेम के लिए कहते हैं कि मूसेवाला ने गुरलाल बराड़ और विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में बंबीहा ग्रुप की मदद की। यह बात झूठी है। हम जो भी करते हैं, अपने दम पर करते हैं। लॉरेंस ग्रुप जो भी करता है, उसे अपने मरे लोगों के साथ जोड़ देता है। जिसने भी मूसेवाला के कत्ल में मदद की, एक-एक से हिसाब लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version