G20 की अध्यक्षता मिलने से देशभर के सौ से अधिक ऐतिहासिक स्मारक होंगे रोशन

नई दिल्लीः भारत औपचारिक रूप से 01 दिसम्बर से जी-20 का अध्यक्ष के रूप में कार्य करना शुरू कर देगा। इस गौरवशाली क्षण को यादगार बनाने के लिए देशभर के 100 ऐतिहासिक स्मारकों पर जी-20 के लोगों के साथ 01 से 07 दिसम्बर तक लाइटिंग की जाएगी। इन स्मारकों में दिल्ली के कुतुबमीनार, पुराना किला, सफदरजंग का मकबरा, लाल किला और हुमायूं का मकबरा शामिल है।

भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण के अनुसार जी-20 की बैठकों के लोगों के साथ उससे जुड़ी जानकारियां भी स्मारकों के बाहर लगाई जाएंगी। भारत को अध्यक्षता मिलने के बाद देश में जी-20 की बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा। अगले साल 9-10 सितंबर को जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन होगा। इससे पूर्व देश के 50 शहरों में दो सौ से अधिक बैठकें आयोजित होंगी। पहली जी-20 की शेरपा बैठक 4-7 दिसंबर को उदयपुर में होगी।

उल्लेखनीय है कि जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)