Home प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, नूंह में शहीद डीएसपी को दी गई...

विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, नूंह में शहीद डीएसपी को दी गई श्रद्धांजलि

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा के सोमवार को शुरू हुए मानसून सत्र के प्रथम दिन सदन में 19 जुलाई को नूंह जिले में अवैध खनन रोकने की कार्रवाई के दौरान मारे गए हरियाणा पुलिस के उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, गांव सारंगपुर, जिला हिसार के दु:खद एवं असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया और दिवंगत के शोक-संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की गई।

सदन के नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव पढ़े। इनके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी शोक प्रस्ताव पढ़कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारों को सदन की भावना से अवगत करने का आश्वासन भी दिया। सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

सदन में जिनके शोक प्रस्ताव पढ़े गए, उनमें हरियाणा की भूतपूर्व संसदीय सचिव डॉ. कृष्णा पंडित, हरियाणा विधान सभा के भूतपूर्व सदस्य चौधरी हरिचन्द हुड्डा और डॉ. राम कुवार सैनी शामिल हैं। सदन में अदम्य साहस दिखाते हुए मातृभूमि की एकता व अखंडता की रक्षा करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हरियाणा के 22 वीर शहीदों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। इन वीर शहीदों में जिला महेन्द्रगढ़ के गांव खेड़ी तलवाना के सूबेदार संजय सिंह, जिला गुरुग्राम के गांव खेड़ला के सूबेदार प्रीतपाल सिंह, जिला चरखी दादरी के गांव मिसरी के उप निरीक्षक राजकुमार यादव, जिला झज्जर के गांव छारा के उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, जिला भिवानी के गांव तोशाम के उप निरीक्षक विक्रम सिंह, जिला नूंह के गांव छारौड़ा के उप निरीक्षक एजाज खान, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव पायगा के सहायक उप निरीक्षक शिवपाल सिंह, जिला हिसार के गांव पुट्ठी मंगलखां के सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश, जिला झज्जर के गांव पलड़ा के हवलदार सुरेश कुमार, जिला चरखी दादरी के गांव जेवली के हवलदार सुरेन्द्र कुमार, गांव महराणा के हवलदार श्रीओम गौतम एवं गांव बेरला के हवलदार विक्रम सिंह, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव डोहर खुर्द के हवलदार देवेन्द्र कुमार एवं गांव बवाना के हवलदार बीर सिंह, जिला हिसार के गांव घिराय के राइफलमैन सुरेन्द्र सिंह बूरा, जिला झज्जर के बहादुरगढ़ के सार्जेंट महेश चंद्र, जिला चरखी दादरी के गांव नौरंगाबास जाटान के नायक मनोज कुमार, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव खातोद के लांस नायक रोहित राव, जिला सिरसा के गांव भावदीन के लांस नायक निशान सिंह, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव खामपुरा के एयर क्राफ्ट मैन अंकित यादव, गांव बलाना के सिपाही सुरेन्द्र और गांव धन्नौदा के सिपाही सचिन शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version